Ahmedabad, 25 अगस्त . Gujarat के Ahmedabad में रोड शो करने के बाद Prime Minister Narendra Modi ने विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि GST में सुधार से इस बार की दिवाली पर सबको खुशियों का डबल बोनस मिलेगा.
पीएम Narendra Modi ने कहा कि इस समय देश भर में गणेश उत्सव का एक अद्भुत उत्साह है. गणपति बप्पा के आशीर्वाद से आज Gujarat के विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का भी श्रीगणेश हुआ है. ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे विकास के अनेक प्रोजेक्ट्स आप सभी जनता जनार्दन के चरणों में समर्पित करने का सौभाग्य मिला है. मैं इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
उन्होंने कहा कि Gujarat की ये धरती दो मोहन की धरती है. एक, सुदर्शन-चक्रधारी मोहन यानी हमारे द्वारकाधीश श्रीकृष्ण और दूसरे, चरखाधारी मोहन यानी साबरमती के संत पूज्य बापू. India आज सुदर्शन-चक्रधारी मोहन और चरखाधारी मोहन के दिखाए रास्ते पर चलकर निरंतर सशक्त होता जा रहा है.
Prime Minister ने आगे कहा कि आततायी, ये हमारा खून बहाते थे और दिल्ली में बैठी कांग्रेस Government कुछ नहीं करती थी, लेकिन आज आतंकवादियों और उनके आकाओं को हम छोड़ते नहीं, चाहे वो कहीं भी छुपे हों. दुनिया ने देखा है कि पहलगाम का बदला India ने कैसे लिया है. 22 मिनट में ही सफाचट. ऑपरेशन सिंदूर, हमारी सेना के शौर्य और सुदर्शन चक्रधारी मोहन के India की इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया है.
उन्होंने कहा कि हमारी Government शहर में रहने वाले गरीबों को सम्मान का जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है. गरीबों के नए घर इसका एक साक्षात उदाहरण बने हैं. इस बार नवरात्रि और दीपावली पर इन घरों में रहने वालों की खुशी और ज्यादा होगी. इसके साथ पूज्य बापू को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में बापू के साबरमती आश्रम का नवीनीकरण भी हो रहा है. हमारे श्रमिक परिवारों को बेहतर जीवन मिले, ये हमारा मिशन रहा है, इसलिए कई साल पहले हमने Gujarat में झुग्गी वालों के लिए पक्की गेटेड सोसायटी बनाने का बीड़ा उठाया. बीते सालों में Gujarat में झुग्गियों की जगह मकान बनाने के ऐसे अनेक प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं और ये अभियान लगातार जारी है.
उन्होंने कहा कि जिसको किसी ने नहीं पूछा, मोदी उसको पूजता है. मैंने इस बार लाल किले से कहा था कि पिछड़ों को प्राथमिकता देना हमारा मिशन है. हमारा निरंतर प्रयास है कि नव-मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग दोनों को सशक्त करें.
पीएम ने आगे कहा कि अब हमारी Government GST में भी रिफॉर्म करने जा रही है. इस बार की दिवाली पर व्यापारी वर्ग हो या फिर हमारे बाकी परिवारजन, सबको खुशियों का डबल बोनस मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि ये त्योहारों का मौसम है. अब नवरात्रि, विजयादशमी, धनतेरस और दीपावली, ये सभी त्योहार आ रहे हैं. ये हमारी संस्कृति के उत्सव तो हैं ही, पर ये आत्मनिर्भरता के भी उत्सव होने चाहिए, इसलिए मैं आपसे एक बार फिर अपनी आग्रह दोहराना चाहता हूं कि हमें जीवन के अंदर एक मंत्र बनाना है कि हम जो भी खरीदेंगे ‘मेड इन इंडिया’ होगा, स्वदेशी होगा.
–
डीकेपी/