Mumbai , 25 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राम कदम ने Monday को अमित साटम को Mumbai भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अमित साटम Mumbai की आवश्यकताओं को अच्छे से जानते हैं.
उन्होंने कहा, “Mumbai के हमारे पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान मंत्री आशीष शेलार के अध्यक्ष पद का कार्यकाल पूरा हो चुका था. इसके बाद नए अध्यक्ष के नाम का चयन होना स्वाभाविक है. अमित साटम एक ऐसा चेहरा हैं, जो महाराष्ट्र की विधानसभा में Mumbai के सवाल और Mumbai की अलग-अलग आवश्यकताओं को अच्छे से जानते हैं. विपक्ष पर टूट पड़ने वाले नेता के रूप में उनकी छवि है. Mumbai महानगर पालिका में भी उन्होंने पार्षद के रूप में काम किया है.”
उन्होंने कहा, “भाजपा ने Mumbai अध्यक्ष पद के लिए एक ऐसा चेहरा चुना है, जिस पर मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके, प्रांत अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण और Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में Mumbai महानगर पालिका चुनाव में भाजपा बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. हमारे महायुति गठबंधन को सफलता मिलेगी.”
उन्होंने बीएमसी चुनाव में सड़कों के गड्ढों को मुद्दा बनाए जाने पर ठाकरे बंधु पर निशाना साधते हुए कहा, “उनमें क्या दम है, इसे लोगों ने देखा है. अगर Mumbai शहर में रास्तों पर गड्ढे हैं, तो उसके लिए उद्धव ठाकरे जिम्मेदार हैं. Mumbai में कुल मिलाकर 2,050 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं. आने वाले सालों में Mumbai की सारी सड़कें शानदार होने वाली हैं. उद्धव ठाकरे ने जानबूझकर सीमेंट-कंक्रीट की सड़कें न बनाकर डामर की सड़कें बनाई ताकि गड्ढे हों और उसके नाम पर अपने लोगों को करोड़ों के टेंडर दें, जिस कारण सड़क सालभर में खराब हो जाती थी और फिर से नया टेंडर लाते थे. उनके इस धंधे को हमने उजागर किया. वो इसके लिए Mumbai समेत पूरे देश से माफी मांगें क्योंकि ये एक राष्ट्रीय शहर है.”
राम कदम ने महाराष्ट्र चुनाव में कथित तौर पर ‘वोट चोरी’ के आरोप पर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने अपने पुराने बयान में इसके लिए कांग्रेस और गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराया था, जो social media पर उपलब्ध है. लेकिन, अब वे इसे भूल गए हैं.
–
एससीएच/एबीएम