jaipur, 25 अगस्त . उपPresident पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र Government पर लगातार हमलावर है. Rajasthan के पूर्व Chief Minister एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने Monday को इस मामले पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “धनखड़ ने शाम 5 बजे तक उपPresident के रूप में काम किया और रात 8 बजे इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वे पूरी तरह गायब हो गए. न मीडिया, न सार्वजनिक मंच, न उपPresident भवन, किसी को नहीं पता कि वे कहां हैं.” गहलोत ने बताया कि उन्होंने कई बार धनखड़ से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
गहलोत ने कहा, “न केवल Rajasthan , बल्कि पूरा देश और दुनिया चिंतित है. यह पहला मामला है, जहां इतने बड़े पद से इस्तीफा देने वाला व्यक्ति अचानक लापता हो गया.”
उन्होंने Government पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए कहा कि न धनखड़ ने इस्तीफे का कारण बताया, न Government ने कोई स्पष्टीकरण दिया.
गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने धनखड़ के इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य को बताया था.
गहलोत ने तंज कसते हुए कहा, “अगर स्वास्थ्य कारण है, तो क्या कोई मंत्री, Prime Minister या कोई अन्य नेता उनसे मिलने गए? उनका हालचाल लिया? यह केवल जनता को भ्रमित करने का प्रयास है.”
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या धनखड़ किसी दबाव में थे, जिसके कारण यह नया ‘जुमला’ गढ़ा गया.
गहलोत ने कहा, “पूरा Rajasthan और देश पूछ रहा है कि हमारे धनखड़ जी कहां हैं? उनकी गुमशुदगी ने कई सवाल खड़े किए हैं.”
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने से बात करते हुए भाजपा पर धनकड़ को छिपाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “यह निश्चित रूप से एक सवाल है कि वह कहां हैं. वह हमारे उपPresident थे. जब नए उपPresident का नामांकन हुआ, तो वह वहां मौजूद नहीं थे. मुझे लगता है कि चुनाव होने तक वह दिखाई नहीं देंगे क्योंकि उनके बयान चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं. मुझे यकीन है कि वह कुछ बहुत ही खतरनाक कहना चाहते हैं, लेकिन भाजपा ने उन्हें छिपाकर रखा है.”
–
एससीएच/एबीएम