शिरसाट ने 5 करोड़ रुपए का घोटाला किया, सीएम करें सिडको रिपोर्ट की जांच : रोहित पवार

Mumbai , 25 अगस्त . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता रोहित पवार ने Monday को शिवसेना विधायक संजय शिरसाट पर हजारों करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप दोहराया. उन्होंने Chief Minister से सिडको (शहर एवं औद्योगिक विकास निगम) रिपोर्ट दस्तावेजों को देखने की मांग की.

एनसीपी (एसपी) नेता रोहित पवार ने से कहा, “सिडको प्रमुख शिरसाट ने 5 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है. सिडको की कानूनी रिपोर्ट में ही जमीन के हस्तांतरण का विरोध किया गया है. जब मामला Supreme court में है, तो राज्य Government और सिडको एक ही व्यक्ति को जमीन क्यों बेच रहे हैं? दो दिन में 42 टेबलों पर फाइल चली, शिरसाट ने कागजात पर हस्ताक्षर किए. अगर आप दस्तावेजों को पढ़ेंगे तो समझ आ जाएगा. मैं Chief Minister से अनुरोध करूंगा कि वे दस्तावेजों को देखें.”

उन्होंने BJP MP अनुराग ठाकुर के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत के दौरान चांद पर सबसे पहले कदम रखने वाले व्यक्ति के बारे में पूछा और बाद में खुद जवाब दिया कि हनुमान जी थे. रोहित पवार ने कहा, “हम सभी को शुभांशु शुक्ला पर गर्व है, वे अंतरिक्ष से लौटे हैं. Prime Minister ने उनका स्वागत किया, उन्हें अनुराग ठाकुर के साथ बैठकर बहस करनी चाहिए. हम सभी जानते हैं कि पहला अंतरिक्ष यात्री कौन था. यह विज्ञान पर आधारित तथ्य है, जिसका अध्ययन जरूरी है, लेकिन अनुराग ठाकुर ने Political बयान दिया है.”

India और Pakistan के बीच क्रिकेट एशिया कप को लेकर उन्होंने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले में 26 से 27 लोगों की जान चली गई. दूसरी ओर, जब Pakistanी अधिकारी अमेरिका जाते हैं, तो वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में अपनी ही बात कहते हैं, जो पूरी तरह से गलत है. हम बीसीसीआई से अपील करते हैं कि India और Pakistan के बीच एशिया कप मैच नहीं होना चाहिए.”

Prime Minister और Chief Minister को उनके पद से हटाए जाने वाले विधेयक पर उन्होंने कहा, “जब Enforcement Directorate से जुड़ा विधेयक पेश किया गया था, तो हमें उम्मीद थी कि यह एक स्वतंत्र संस्था होने के नाते भ्रष्ट व्यवसायों के खिलाफ काम करेगा, लेकिन बाद में Enforcement Directorate क्या कर रहा है? विपक्ष को निशाना बनाकर 98 प्रतिशत कार्रवाई विपक्ष के खिलाफ की गई. Government की ओर से Enforcement Directorate काम कर रहा है, इसलिए उन्हें जो कहना है, कहने दीजिए, लेकिन यह विधेयक लोकतंत्र विरोधी है.”

उन्होंने कहा, “Chief Minister को यह तय करने का अधिकार है कि किसे मंत्रिमंडल में रखना है. आप Chief Minister की शक्ति छीन रहे हैं, यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरुद्ध है. आपने जेपीसी का गठन किया है, लेकिन उसमें आप केवल हमारी बात सुनते हैं, जबकि हमारी राय पर कभी अमल नहीं करते. Prime Minister के खिलाफ कौन आपत्ति करेगा? यह बहुत अस्पष्ट विधेयक है. यह विपक्ष पर दबाव बनाने की रणनीति मात्र है; उन्हें लगता है कि 2029 में वे Maharashtra में सत्ता खो देंगे, इसलिए नेताओं को नियंत्रित करने के लिए वे यह विधेयक ला रहे हैं.”

Maharashtra Government के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता नितेश राणे के वराह जयंती मनाने वाले बयान पर रोहित पवार ने कहा, “नितेश राणे को खबरों में रहना पसंद है. यही एकमात्र कारण है कि वे वराह जयंती मना रहे हैं.”

एससीएच/एएस