सैयदा हमीद के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, भारत में अवैध बांग्लादेशियों के रहने की वकालत की थी

New Delhi, 25 अगस्त . डॉ. मनमोहन सिंह Government में योजना आयोग की सदस्य रहीं एक्टिविस्ट सैयदा हमीद के अवैध बांग्लादेशियों के India प्रवास पर दिए हालिया विवादित बयान पर राजनीति गरमाई हुई है. हमीद ने अवैध बांग्लादेशियों को India में रहने का अधिकार होने की बात कही थी. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस उनके बयान से किनारा लेते हुए नजर आ रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने से बात करते हुए एक्टिविस्ट सैयदा हमीद के अवैध बांग्लादेशियों को India में रहने का अधिकार देने वाले बयान को गलत ठहराते हुए कहा, “जब से केंद्र में भाजपा की Government बनी है, तब से बांग्लादेशी और बाहरी लोग घुसपैठ करके India में आ रहे हैं. 11 साल कम नहीं होते. ऐसे मामलों में एक साल ही बहुत होता है कि अवैध प्रवासियों को चिन्हित करके भगा दिया जाए.”

उन्होंने कहा, “Jharkhand और दिल्ली में चुनाव हुए तो बांग्लादेशी और रोहिंग्या दिखाई दिए. अब असम में चुनाव है. बिहार में हुए एसआईआर में अवैध प्रवासी क्यों नहीं पकड़े गए? ऐसे में Government ही अवैध लोगों को घुसा रही है. India कोई चारागाह नहीं है कि Pakistan और बांग्लादेश से आकर लोग हमारे यहां पर रहें. सैयदा हमीद ने जो कहा, वो गलत कहा. ये कांग्रेस पार्टी का स्टैंड नहीं है. पार्टी इस मामले में कड़ाई से कहती है कि बाहर से कोई भी अवैध आगमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

उदित राज ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर कहा, “बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कितना अत्याचार हो रहा है, अगर केंद्र में कांग्रेस पार्टी होती, तो अब तक आर्मी भेज देती. यह पड़ोसी मुल्क है, जहां सत्ता परिवर्तन हो गया, लेकिन India Government को पता तक नहीं चला. हमारी विदेश नीति और इंटेलिजेंस क्या है? हिंदू, बौद्ध और ईसाई मारे जा रहे हैं. ये सब किसके समय में हो रहा है? कांग्रेस के समय में कभी ऐसा नहीं हुआ. उस समय पड़ोसी मुल्क के दो टुकड़े कर दिए गए थे. अगर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक मारे जा रहे हैं, तो उसके लिए Prime Minister जिम्मेदार हैं. पूरी दुनिया घूम रहे हैं, लेकिन चिराग तले ही अंधेरा है. ऐसे में हमारी विदेश नीति क्या है?”

एससीएच/एएस