New Delhi, 25 अगस्त . दिल्ली के रामलीला मैदान में एसएससी अभ्यर्थियों और शिक्षकों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर हुए Police लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र Government पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इस घटना को न सिर्फ अमानवीय बल्कि डरपोक Government की पहचान बताया.
राहुल गांधी ने Monday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एसएससी अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज—शर्मनाक ही नहीं, एक डरपोक Government की पहचान है. युवाओं ने सिर्फ अपना हक मांगा था—रोजगार और न्याय. मिली क्या? लाठियां. साफ है—Government को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके भविष्य की. क्यों हो? ये Government जनता के वोटों से नहीं, वोट चुराकर सत्ता में आई है.”
राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी Government लगातार जनता के अधिकार छीन रही है. उन्होंने आगे लिखा, “पहले वोट चुराएंगे, फिर परीक्षा चुराएंगे, फिर नौकरियां चुराएंगे, फिर आपका हक और आवाज – दोनों कुचल देंगे! युवाओं, किसानों, गरीबों, बहुजनों और अल्पसंख्यकों – आपका वोट इन्हें चाहिए नहीं, इसलिए आपकी मांगें कभी इनकी प्राथमिकता नहीं होंगी. अब वक्त है – डरने का नहीं, डटकर मुकाबला करने का.”
कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने भी छात्रों पर Police बल प्रयोग को अमानवीय और शर्मनाक करार दिया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे एसएससी छात्रों पर Police बल प्रयोग अमानवीय और शर्मनाक है.”
उन्होंने आगे लिखा, “हर परीक्षा में धांधली, हर भर्ती में घोटाला और पेपर लीक से पूरे देश के युवा त्रस्त हैं. भाजपा राज में भर्ती प्रक्रियाओं और परीक्षाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है. उसे ठीक करने और युवाओं की बात सुनने की जगह उन पर लाठियां बरसाना दुर्भाग्यपूर्ण है. छात्रों पर क्रूरता बरतने के बजाय उनकी बात सुनी जानी चाहिए.”
–
पीएसके/केआर