विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों को समर्पित रहा : पीएम मोदी

New Delhi, 24 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने अयोध्या राजसदन के मुखिया और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र (राजा साहब) के निधन पर शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने अपना जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया.

पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के साथ मुलाकात की पुरानी फोटो भी शेयर की.

उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और राजसदन अयोध्या के मुखिया विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों को समर्पित रहा. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को संबल प्रदान करें. ओम शांति!”

Union Minister जितिन प्रसाद ने लिखा, ”राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के सदस्य, राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के आकस्मिक निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा यतीन्द्र जी सहित सभी शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें. मेरी गहरी संवेदनाएं.”

Union Minister कीर्तिवर्धन सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य तथा राजसदन अयोध्या के मुखिया राजा विमलेन्द्र प्रताप मोहन मिश्र ‘पप्पू भैया जी’ के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

इससे पहले उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के निधन पर दुख जताया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य, राजसदन अयोध्या के मुखिया विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

एसके/एबीएम