Lucknow, 24 अगस्त . अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, जिन्होंने एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग किए और Lucknow का नाम अंतरिक्ष की ऊंचाइयों तक पहुंचाया, Monday को अपने गृह नगर लौट रहे हैं. उनके आगमन पर राजधानी में भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं.
शुभांशु शुक्ला के पूर्व विद्यालय सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) ने उनके स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रमों की घोषणा की है. स्कूल के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि शुभांशु के सम्मान में Monday को सीएमएस गोमती नगर विस्तार कैंपस में एक भव्य परेड का आयोजन होगा, जिसमें छात्र-छात्राएं अपने अग्रज की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें सैल्यूट करेंगे.
एयरपोर्ट से शहर पहुंचने के दौरान शुभांशु शुक्ला खुली जीप में Lucknowवासियों का अभिवादन स्वीकार करेंगे. इसके बाद वे सीएमएस ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में शामिल होंगे, जहां छात्रों का उत्साहपूर्ण स्वागत उनका इंतजार करेगा. राजधानी स्तर पर होने वाला यह सम्मान समारोह भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा.
प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ लोकभवन में शुभांशु शुक्ला का नागरिक अभिनंदन करेंगे. इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ State government के कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे.
वित्त मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव, राज्य मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी अजीत सिंह पाल और Lucknow की महापौर सुषमा खर्कवाल भी कार्यक्रम में भाग लेंगी.
इसी के साथ, नगर निगम ने उनके योगदान को स्थायी रूप देने के लिए त्रिवेणी नगर वार्ड के अंतर्गत सीतापुर मेन रोड के पेट्रोल पंप से उनके निवास होते फ्लोरेंस नाइटेंगल स्कूल तक जाने वाले मार्ग का नाम ‘शुभांशु शुक्ला मार्ग’ रखने का निर्णय लिया है. नगर निगम ने यह कदम उनके अंतरिक्ष मिशन और विज्ञान में योगदान को सार्वजनिक स्मरण में बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया है.
शुभांशु शुक्ला के इस स्वागत समारोह को लेकर Lucknow के शैक्षिक और वैज्ञानिक समुदाय में खासा उत्साह है. स्कूल के शिक्षक और छात्र इसे प्रेरणा का अवसर मान रहे हैं, वहीं आम नागरिक भी इस गौरवमयी पल के साक्षी बनने को उत्सुक हैं. शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है.
–
विकेटी/एबीएम