काठमांडू, 24 अगस्त . वियतनाम की उपPresident वो थी आन्ह शुआन नेपाल के दौरे पर हैं. Sunday को उन्होंने नेपाल के Prime Minister केपी शर्मा ओली से शिष्टाचार भेंट की.
दोनों नेताओं की मुलाकात Prime Minister सिंह दरबार स्थित कार्यालय में हुई.
उपPresident सुआन ने नेपाल की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वियतनाम नेपाल के साथ पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए उत्सुक है.
Prime Minister ओली ने वियतनाम की आर्थिक प्रगति और तकनीकी विकास की सराहना करते हुए कहा कि नेपाल वियतनाम के अनुभवों से कृषि और छोटे-मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखना चाहता है.
इससे पहले वियतनाम की उपPresident आन्ह शुआन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपPresident राम सहाय प्रसाद यादव और विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा से मुलाकात की थी. मुलाकात में दोनों पक्षों के वरिष्ठ Governmentी अधिकारी शामिल थे.
नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस बैठक में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने, उच्च स्तरीय यात्राओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने, नेपाल और वियतनाम के बीच हवाई संपर्क स्थापित करने की संभावना तलाशने, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ आपसी हित के अन्य मुद्दों सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
वियतनाम और नेपाल पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़े हैं. दोनों देशों के बीच पर्यटन संबंधी समझौता उनकी अर्थव्यवस्था के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है.
वियतनाम के किसी भी बड़े नेता की नेपाल की यह पहली यात्रा है. यात्रा नेपाल और वियतनाम के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है. दोनों देश जलविद्युत क्षेत्र में भी निवेश कर चुके हैं. वियतनाम की सोंग दा कॉर्पोरेशन ने नेपाल के कालिका समूह के साथ मिलकर सेती नदी पर तनहु जलविद्युत बांध का निर्माण किया है.
वियतनामी उपPresident झुआन नेपाल की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर Saturday को काठमांडू पहुंचीं थी. वह 25 अगस्त को स्वदेश लौटेंगी.
–
पीएके/केआर