पंजाब : संगरूर में शिक्षकों का सीएम भगवंत मान के घर के बाहर प्रदर्शन, नियमित किए जाने की मांग

संगरूर, 24 अगस्त . पंजाब के संगरूर में शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर Chief Minister भगवंत मान के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने Government पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की Government से उन्हें अब तक सिर्फ आश्वासन मिले हैं, ठोस कार्रवाई कुछ नहीं हुई.

प्रदर्शनकारी शिक्षक Sunday को जब Chief Minister से मिलने उनके निवास की ओर बढ़े, तो Police ने उन्हें रोक दिया, जिससे मौके पर हल्का तनाव पैदा हो गया और धक्का-मुक्की भी हुई. शिक्षकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वे सिर्फ शांतिपूर्वक अपनी बात Chief Minister तक पहुंचाना चाहते थे.

शिक्षकों की प्रमुख मांग है कि उन्हें भी अन्य Governmentी शिक्षकों की तरह नियमित किया जाए और स्थायी नियुक्ति दी जाए. उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी, तब उन्हें उम्मीद थी कि वर्षों से लंबित यह मुद्दा हल किया जाएगा, लेकिन Government ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

एक शिक्षक ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी की Government को सत्ता में आए ढाई साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन हमारी स्थिति जस की तस है. शिक्षक ने आरोप लगाए कि आम आदमी पार्टी के ‘शिक्षा क्रांति’ के दावे बिल्कुल झूठे हैं. उन्होंने शिक्षा क्षेत्र को लेकर सिर्फ फ्रॉड किया है. शिक्षक ने कहा कि न शिक्षा मंत्री और न Chief Minister , कोई बात नहीं सुन रहा है.

प्रदर्शन कर रही एक महिला शिक्षक ने कहा कि जब किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं होती है तो इंसान मजबूर हो जाता है. सालों से हम अपनी मांग को उठा रहे हैं. शिक्षा मंत्री के साथ कई बार मुलाकात कर चुके हैं. Chief Minister राज्य के स्कूलों के प्रेसिडेंट हैं. नियमों के अनुसार उन्हें शिक्षकों के साथ मीटिंग करनी होती है, लेकिन एक भी मीटिंग नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि Government कहती है कि जनता के लिए दरवाजे खुले हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं है. हम Chief Minister से मिले बगैर यहां से नहीं जाएंगे.

डीसीएच/