New Delhi, 24 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi 25-26 अगस्त को Gujarat के दौरे पर रहेंगे. वे Gujarat को 5,400 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. ये परियोजनाएं शहरी विकास, ऊर्जा, सड़क और रेलवे क्षेत्र से जुड़ी हैं. इस यात्रा के दौरान Prime Minister मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi 25 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे Ahmedabad के खोडलधाम मैदान में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता के एक प्रमुख उदाहरण के रूप में Prime Minister मोदी Ahmedabad के हंसलपुर में 100 से अधिक देशों में निर्यात के लिए सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन “ई विटारा” को हरी झंडी दिखाएंगे.
इसके अलावा, 26 अगस्त को सुबह लगभग 10:30 बजे, पीएम मोदी टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे, जो हरित ऊर्जा के क्षेत्र में India के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.
Prime Minister Narendra Modi 1,400 करोड़ रुपए से अधिक की कई रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें 530 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 65 किलोमीटर लंबी महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, 860 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 37 किलोमीटर लंबी कलोल-कडी-कटोसन रोड रेल लाइन और 40 किलोमीटर लंबी बेचराजी-रानुज रेल लाइन शामिल है. पीएम मोदी कटोसन रोड और साबरमती के बीच यात्री ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
Prime Minister वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क के चौड़ीकरण के बाद उसका उद्घाटन करेंगे. वे Ahmedabad-मेहसाणा-पालनपुर मार्ग पर 6 लेन वाले वाहन अंडरपास और Ahmedabad-वीरमगाम मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.
इसके अलावा, पीएम Narendra Modi उत्तर Gujarat विज कंपनी लिमिटेड (यूजीवीसीएल) के तहत Ahmedabad, मेहसाणा और गांधीनगर में बिजली वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. 1000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली ये परियोजनाएं प्रतिकूल मौसम के दौरान बिजली की रुकावटों और कटौती को कम करेंगी.
–
डीसीएच/