सिरसा, 24 अगस्त . Chief Minister नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी शासित Haryana के सिरसा के डबवाली में Sunday को ‘यूथ मैराथन’ का आयोजन हुआ. सीएम सैनी ने इस मैराथन को हरी झंडी दिखाई.
युवा मैराथन का आयोजन Haryana ‘उदय कार्यक्रम’ के तहत किया गया, जिसके तहत प्रदेशभर में 2,482 कार्यक्रम हुए और इसमें करीब 16,50,000 लोग शामिल हुए. ये कार्यक्रम नशामुक्ति के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए हुआ. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि Government युवाओं को नशे के अंधकार से निकालकर खेलों के प्रकाश की ओर ले जाने का काम कर रही है.
Chief Minister नायब सिंह सैनी ने यूथ मैराथन में आए लोगों का धन्यवाद और अभिवादन किया. उन्होंने यूथ मैराथन को नए Haryana के निर्माण की शुरुआत बताया. यूथ मैराथन में आए लोगों को संबोधित करते हुए Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा, “आज की सुबह कोई साधारण सुबह नहीं, बल्कि एक नए Haryana के निर्माण की शुरुआत है. यह सुबह उस संकल्प की साक्षी है जो हमारे युवाओं को नशे के अंधकार से निकालकर खेलों के प्रकाश की ओर ले जाने का काम कर रही है. आज वो सुबह है.”
उन्होंने बताया, “हमारे अधिकारियों ने इस युवा मैराथन का आयोजन ‘Haryana उदय’ कार्यक्रम के तहत किया है. इस अभियान के तहत हम अब तक पूरे राज्य में 2,482 कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं, और मुझे खुशी है कि Haryana में इन कार्यक्रमों के तहत करीब 16,50,000 लोग शामिल हो चुके हैं.”
सीएम सैनी ने कहा, “मुझे इस बात पर भी गर्व है कि ‘Haryana उदय’ Haryana का अब तक का सबसे बड़ा आउटरीच कार्यक्रम बन गया है. सभी जानते हैं कि फिट व्यक्ति स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं. अगर समाज स्वस्थ होगा तो देश और प्रदेश विकास के उत्थान पर गति से आगे बढ़ेंगे.”
–
एससीएच/एएस