मध्य प्रदेश: गुना में बाढ़ से हाहाकार, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हालात का लिया जायजा

गुना, 23 अगस्त . Madhya Pradesh के गुना जिले में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. लगातार हो रही बारिश और जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले चार दिनों से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं.

Saturday की शाम को उन्होंने गुना के गोपालपुरा, भगत सिंह कॉलोनी, पटेल नगर, शिव कॉलोनी और न्यू सिटी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात की, उनके दुख-दर्द सुने और हालात का जायजा लिया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि Madhya Pradesh के इतिहास में पहली बार Chief Minister मोहन यादव के नेतृत्व में 7,000 लोगों को एक साथ राहत राशि वितरित की गई है.

उन्होंने इसे अभूतपूर्व कदम बताते हुए कहा कि जिन परिवारों को बाढ़ से नुकसान हुआ है, उन सभी तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ लोग जो अभी तक राहत से वंचित हैं, उनके लिए प्रशासन को तत्काल निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई भी प्रभावित परिवार सहायता से छूट न जाए.

बाढ़ के कारण जल निकासी की समस्या पर Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गुनिया नदी और गोपालपुरा तालाब के आसपास अतिक्रमण के कारण पानी का बहाव रुका है, जिससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर हुई है. मैंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाया जाए और जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए. किसी भी कीमत पर लोगों को तकलीफ नहीं होने दी जाएगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल देते हुए जनता से श्रमदान और सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा, “यह जिम्मेदारी केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है. हमें मिलकर इस संकट से निPatna होगा. हमारी Government प्रभावित क्षेत्रों में हरसंभव मदद और पुनर्वास कार्य को प्राथमिकता दे रही है.”

Union Minister ने घोषणा की कि अपने अगले दौरे पर वे स्वयं प्रशासन और जनता के साथ मिलकर श्रमदान करेंगे ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके.

गुना जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर हैं. प्रशासन ने अस्थायी आश्रय स्थल, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. स्थानीय लोग भी एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

एकेएस/डीकेपी