New Delhi, 23 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर 130वें संविधान संशोधन बिल और गेमिंग ऐप बिल का समर्थन नहीं करने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संसद का मानसून सत्र समाप्त हो गया है. 130वां संविधान संशोधन बिल भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने और गेमिंग ऐप बिल जुआरियों को रोकने के लिए था, लेकिन विपक्ष ने समर्थन नहीं किया. विपक्ष भ्रष्टाचारियों और जुआरियों के साथ है.
सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंगेर में एक बहुत ही मान्यता प्राप्त शक्तिपीठ मंदिर है, लेकिन आपने वहां दर्शन करने का नहीं सोचा. आप खानख्वाह मस्जिद गए. अब राहुल गांधी बताएं कि वे खुद गए थे या तेजस्वी यादव के कहने पर गए थे. मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उनका मस्जिद नहीं, बल्कि हनुमान मंदिर जाने का कार्यक्रम निर्धारित था.
उन्होंने कहा कि वे इंडिया गठबंधन और कांग्रेस से स्पष्ट रूप से पूछना चाहते हैं कि भ्रष्टाचार, अपराध और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर वे क्या सोचते हैं. इन मामलों में वे सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब बिहार की जनता उन्हें समझ चुकी है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि बिहार में जो संकल्प होता है, वो निश्चित रूप से पूरा होता है. पहलगाम के बाद आतंकियों को सबक सिखाने का संकल्प वहीं लिया गया था. जेपी ने भी इंदिरा गांधी की अत्याचारी Government को हटाने का फैसला वहीं लिया था.
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने फैसला लिया था कि Prime Minister पर कोई केस नहीं चल सकता. अब 50 साल बाद Prime Minister Narendra Modi ने फैसला लिया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और Prime Minister पर भी केस चलेगा. 50 साल पहले इंदिरा गांधी कहती थीं कि चुनाव सही है या गलत, यह फैसला उनकी हार-जीत तय होगा. 50 साल बाद राहुल गांधी भी वही बात दोहरा रहे हैं कि मेरी हार-जीत तय करेगी कि चुनाव सही है या गलत.
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि सीएम रेवंत रेड्डी और इंडिया गठबंधन के दक्षिण India के सबसे बड़े सहयोगी दल की Government के एक मंत्री ने बिहारियों का अपमान किया, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मुंह से एक भी शब्द क्यों नहीं निकल रहा? राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में चोर-चोर का शोर मचा रहे हैं. एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि रेवंत रेड्डी पर सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और दूसरे नंबर पर एमके स्टालिन हैं.
–
डीकेपी/