Patna, 23 अगस्त . राजद के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर कथित तौर पर Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ First Information Report दर्ज कराने को मुद्दे से भटकाना बताया है.
उन्होंने कहा कि वे First Information Report से डरने वाले नहीं हैं. social media के पोस्ट को लेकर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें ‘जुमला जी’ कहा गया है. उन्होंने आगे कहा, “Prime Minister गया जी आ रहे थे और ‘जुमलेबाजी’ उनका शगल भी है. यह उनकी पॉलिटिक्स का अभिन्न हिस्सा है. First Information Report से तो डराने की कोशिश बिल्कुल नहीं करें. जुमला भी उनके खुद के गृह मंत्री एक न्यूज़ चैनल के प्रोग्राम में कह चुके हैं. 15 लाख रुपए की बात हो या दो करोड़ रोजगार की बात हो, यह चुनाव में बोली जाती हैं. एक First Information Report वहां भी बनता है.”
उन्होंने कहा कि ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ यह बिहार में ही नहीं देश में बड़ा मुद्दा है. इसको डाइवर्ट करने के लिए 100 First Information Report करवा दीजिए, हासिल कुछ नहीं होगा.
एनडीए नेताओं के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर सवाल उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि, “यह लोग परेशान तो बहुत हैं. Prime Minister का भी कल चेहरा उड़ा हुआ था. दिल्ली तक जो सूचना जा रही है, वह उनके लिए चिंताजनक है.
उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर कहा कि यह Political यात्रा नहीं है. एसआईआर के मुद्दे पर गरीब लोगों का मत कैसे सुरक्षित रहे, यह उसकी यात्रा है. इस यात्रा ने भाजपा वालों के होश उड़ा दिए हैं. पीएम मोदी के घुसपैठिये को लेकर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि देश में अगर घुसपैठिए हैं तो सबसे पहली कार्रवाई तो गृहमंत्री पर होनी चाहिए.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि Prime Minister को गृहमंत्री से इस्तीफा ले लेना चाहिए, तब पता चलेगा कि इसके लिए वे बहुत प्रतिबद्ध हैं. गयाजी के कार्यक्रम में Prime Minister के मंच पर राजद के दो विधायकों के मौजूद होने पर उन्होंने कहा, “वे विधायक कब के थे. वे वर्तमान में नहीं हैं. ऐसी बहुत सारी चीजें अभी देखने को मिलने वाली हैं. इसमें कुछ दम नहीं है.”
–
एमएनपी/एएस