Patna, 23 अगस्त . Union Minister और जदयू के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने Saturday को Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए भ्रष्टाचार को लेकर जोरदार ढंग से घेरा है.
Union Minister ललन सिंह ने जहां वोट चोरी के आरोपों को लेकर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों का बौखलाना वाजिब है क्योंकि ‘प्रधान कोतवाल’ डंडा लेकर खड़ा है.
Union Minister ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लालू यादव परिवार को निशाने पर लेते हुए लिखा, “पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त… पिता का भ्रष्टाचार में जेल जाना और आना, जमानत होने पर हाथी पर चढ़कर निकलना. चारा खाने वाला भी स्वतंत्रता सेनानी हो गया.”
इसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव को घेरते हुए लिखा, “पुत्र होश संभालते ही नौकरी के बदले जमीन लिखवाकर गरीबों का खून चूसकर आनंद ले रहा है. मोदी Government ने पकड़ लिया. वाह रे, बिहार में शासन करने वालों का सपना, भ्रष्टाचारियों का बौखलाना वाजिब है- प्रधान कोतवाल डंडा लेकर जो खड़ा है.”
एक अन्य पोस्ट में Union Minister ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए लिखा, “देश में इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र के हत्यारे परिवार के युवराज बिहार में भ्रष्टाचारियों के साथ गले से गले मिलकर घूम रहे हैं. घुसपैठियों के बहाने फर्जी मतदाता के दम पर लोकतंत्र स्थापित करना चाहते हैं. कर्नाटक, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में जीत पर क्यों नहीं बोलते हैं?”
उन्होंने आगे बिहार चुनाव में कांग्रेस और राजद के सफाया तय होने का दावा करते हुए लिखा, “प्रधान कोतवाल ने लोकतंत्र के फर्जीवाड़े को पकड़ लिया… और डंडा लेकर खड़े हो गए. अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी स्वाभाविक है- बौखलाहट जो है. बिहार की जनता सजग है- सब देख रही है- सफाया तय है.”
–
एमएनपी/एएस