लालू यादव के ‘पिंडदान’ वाले पोस्ट पर सियासी घमासान, मांझी और चिराग ने दिया करारा जवाब

गयाजी, 22 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi Friday को बिहार के गयाजी पहुंचे. ऐसे में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक विवादित पोस्ट ने सियासी हलचल बढ़ा दी. लालू यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “Prime Minister गयाजी आए हैं जदयू की पिंडदान करने.”

लालू यादव के इस बयान पर एनडीए नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा, “लालू यादव हमेशा इसी तरह की भाषा के लिए जाने जाते हैं. 15 साल तक उन्होंने बिहार में जंगल राज कायम किया. उस दौर में लोग कम पढ़े-लिखे थे, लेकिन अब लोग शिक्षित हो गए हैं, जागरूक हो गए हैं. अब ऐसे बयानों से कोई भ्रमित नहीं होता. आज बिहार में डबल इंजन की Government है, जो विकास कर रही है और जनता अब एनडीए के साथ है.”

मांझी ने आगे कहा, “हम इमामगंज के विधायक रहे हैं. पहले डुमरिया जैसे इलाकों में शाम 3 बजे के बाद कोई नहीं जाता था, लेकिन आज वहां विकास पहुंचा है. जनता अब समझ चुकी है कि परिवारवाद और जातिवाद नहीं, विकास ही असली राजनीति है.”

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख और Union Minister चिराग पासवान ने भी लालू यादव की टिप्पणी की निंदा की और कहा, “यह कैसी भाषा है? विपक्ष अगर सवाल उठाना चाहता है, तो नीतियों पर सवाल उठाए. लेकिन ‘पिंडदान’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल Chief Minister के लिए करना गलत है. मैं इसकी निंदा करता हूं.”

उन्होंने कहा, “लालू यादव और उनकी पार्टी जातिवाद, क्षेत्रवाद और संप्रदायिकता की राजनीति करते हैं, जबकि एनडीए की Government सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है. जिन लोगों ने समाज को बांटने की राजनीति की है, उन्होंने ही बिहार और देश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है.”

Union Minister मांझी ने बताया कि पीएम मोदी ने आज बोधगया में करीब 13,000 करोड़ रुपए की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें गया-दिल्ली अमृत India एक्सप्रेस और वैशाली-गया-कोडरमा बौद्ध सर्किट एक्सप्रेस शामिल हैं.

चिराग पासवान ने कहा, “यह Prime Minister की बिहार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है. बीते एक साल में यह उनका नौवां बिहार दौरा है. उनका सपना है ‘विकसित बिहार,’ और वह लगातार इसी दिशा में काम कर रहे हैं.”

वीकेयू/डीएससी