पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश, आतंकवाद से नहीं होगा कोई समझौता: रोहन गुप्ता

Ahmedabad, 22 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गयाजी से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा बयान देते हुए कहा कि आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं, भारत की मिसाइलें उन्हें ढूंढकर दफन कर देंगी. पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा, बल्कि उसे जड़ से उखाड़ फेंकेगा.

इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रोहन गुप्ता ने कहा, “पीएम मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होगा. पहले रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर बम की चेतावनियां आम थीं, लेकिन आज भारत बदल चुका है. मोदी सरकार की ‘नो टॉलरेंस’ और ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. चाहे जम्मू-कश्मीर हो या देश का कोई भी कोना, आतंकवाद को नेस्तनाबूद करना हमारा प्रण है.”

वहीं, कर्नाटक में एक अलग घटनाक्रम ने सियासी हलचल मचा दी है. कर्नाटक के उपChief Minister और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने Thursday को राज्य विधानसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रार्थना गाकर सभी को हैरान कर दिया. इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा को जन्म दे दिया है.

इस पर टिप्पणी करते हुए भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से डीके शिवकुमार कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं. उनका आरएसएस की प्रार्थना गाना शायद एक संकेत हो. आने वाले दिनों में यह स्पष्ट होगा कि इसका क्या मतलब है.”

रोहन गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा, “अगर डीके शिवकुमार जैसे नेता आरएसएस की प्रार्थना गा रहे हैं, तो कांग्रेस के दरबारियों को इसका आकलन करना चाहिए. आरएसएस समाज के लिए क्या काम कर रहा है, यह सभी देख रहे हैं. देखते हैं, आगे क्या होता है?”

वहीं, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गयाजी में आयोजित कार्यक्रम को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया. उन्होंने कहा कि गयाजी में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण पहले के उनके झंझारपुर में दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाले भाषण की तरह प्रभावशाली था. पीएम मोदी ने बिहार के विकास और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर चर्चा करते हुए विपक्ष को करारा जवाब दिया.

एकेएस/डीकेपी