Lucknow, 22 अगस्त . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Wednesday को Lok Sabha में प्रधानमंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को अपराध के गंभीर आरोपों के बाद पद से हटाए जाने वाला बिल पेश किया था. इस बिल का विपक्ष के तमाम दल विरोध कर रहे हैं.
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह संविधान संशोधन बिल भाजपा के सहयोगी दलों पर दबाव बनाने के लिए लाया गया है, क्योंकि सहयोगी दल उसका साथ छोड़ सकते हैं. इस विधेयक के जरिए Government लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करना चाहती है.
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के बाद छोड़ने के Supreme court के फैसले पर राय ने कहा, “इसके लिए एक उचित योजना बनानी चाहिए और आवारा कुत्तों को संरक्षित करना चाहिए.” उन्होंने इस मुद्दे पर संवेदनशील और व्यवस्थित दृष्टिकोण की जरूरत पर जोर दिया.
उन्होंने यूपी Government पर शिक्षा के व्यावसायीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि Government शिक्षण संस्थानों में Political नियुक्तियां कर रही है, जो शिक्षा की गुणवत्ता और भविष्य के लिए हानिकारक है. राज्य Government शिक्षा को बेहतर बनाने के बजाय इसका व्यवसायीकरण कर रही है, जो छात्रों और शिक्षकों के लिए नुकसानदायक है.”
अजय राय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. इसे लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह आम लोगों से मिलते-जुलते हैं, उनकी सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने गांधी परिवार के साथ अतीत में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि पूरा देश उनकी सुरक्षा चाहता है. राहुल गांधी की सुरक्षा सुनिश्चित करना Government की जिम्मेदारी है.
इसके अलावा अजय राय ने Governor को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में खाद की कालाबाजारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि Governmentी मिलीभगत से खाद को नेपाल भेजा जा रहा है, जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है. किसान और मजदूर खाद के लिए तरस रहे हैं, जबकि इसे मोटे दामों पर विदेश में बेचा जा रहा है. Government तंत्र का दुरुपयोग कर रही है.
–
एकेएस/डीकेपी