गयाजी में दिखी पक्के घर मिलने की असली खुशी : पीएम मोदी

गयाजी, 22 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को बिहार के गयाजी में बिजली, रेल, सड़क, आवास और जलापूर्ति समेत कई परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को Prime Minister आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत चाबियां सौंपी. पीएम मोदी के हाथों घरों की चाबियां पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी.

Prime Minister मोदी ने कार्यक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरें social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं.

पीएम मोदी ने लिखा, “पक्के घर की खुशी क्या होती है, वो आज गयाजी में भी देखने को मिली.”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “पावन नगरी गयाजी में विकास कार्यों को लेकर मेरे परिवारजनों ने जो उत्साह दिखाया है, उससे एक नई ऊर्जा मिली है.”

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “एनडीए Government बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में आज गयाजी की पवित्र धरती से हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास का सौभाग्य मिला है.”

पीएम मोदी ने बिहार से जुड़ा एक अन्य वीडियो social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, “बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े एक ऐतिहासिक अध्याय का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला. इस दौरान लोगों में औंटा-सिमरिया पुल के लोकार्पण को लेकर जो जोश और उत्साह दिखा, वो अद्भुत था. मुझे विश्वास है कि यह पुल यहां के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएगा.”

Prime Minister मोदी ने गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत India एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

‎गयाजी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से Prime Minister मोदी ने बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, एनएच 31 का बख्तियारपुर से मोकामा क्षेत्र चार लेन पथ, नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मुंगेर में एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क योजना, औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जल आपूर्ति परियोजना की सौगात दी.

एफएम/