पीएम मोदी गुजरात को देंगे बड़ा तोहफा, 1400 करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं की सौगात

Ahmedabad, 22 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi 25 अगस्त को Gujarat के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे प्रदेश को रेलवे परियोजनाओं के रूप में 1,400 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देंगे. ये परियोजनाएं विशेष रूप से उत्तर Gujarat के जिलों महेसाणा, पाटण, बनासकांठा, गांधीनगर और Ahmedabad के लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाएंगी.

पश्चिम रेलवे के पीआरओ अजय सोलंकी ने कहा, “Prime Minister मोदी 25 और 26 अगस्त को दो दिवसीय Gujarat दौरे पर रहेंगे. 25 अगस्त को Ahmedabad के निकोल में एक फिजिकल कार्यक्रम होगा, जहां से वे वर्चुअल माध्यम से कुल 14,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.”

Prime Minister मोदी Ahmedabad के निकोल में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और वहां से वर्चुअल माध्यम से इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

65 किलोमीटर लंबी महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, जिसकी लागत 537 करोड़ रुपए, 37 किलोमीटर लंबी कलोल-कड़ी-कटोसन रोड रेल लाइन का आमान परिवर्तन, जिसकी लागत 347 करोड़ रुपए और 40 किलोमीटर लंबी बेचाराजी-रानुज रेल लाइन का आमान परिवर्तन, जिसकी लागत 520 करोड़ रुपए हैं.

इन परियोजनाओं के पूरे होने से रेल नेटवर्क की क्षमता बढ़ेगी, यात्रियों और उद्योगों को बेहतर सुविधा मिलेगी और उत्तर Gujarat की लॉजिस्टिक्स क्षमता में भी सुधार आएगा.

महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन के दोहरीकरण से अब Ahmedabad से दिल्ली की ओर तेज रफ्तार ट्रेनें चलाई जा सकेंगी. इससे मालवाहक और यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और यात्रा में समय की बचत होगी. इसके साथ ही फ्रेट ऑपरेशन्स की कार्यक्षमता में भी सुधार होगा.

बेचाराजी-रानुज लाइन का आमान परिवर्तन राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति और पीएम गतिशक्ति योजना के तहत किया गया है. इसका उद्देश्य लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना और Gujarat को लॉजिस्टिक्स हब के रूप में और मजबूत बनाना है. इससे न केवल उत्तर Gujarat के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि यह रेलवे व लॉजिस्टिक्स सेक्टर में भी एक नया मानक स्थापित करेगा.

पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान कटोसन रोड से साबरमती तक एक पैसेंजर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह सेवा स्थानीय यात्रियों, खासकर दैनिक कामकाजी लोगों और धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वालों को बड़ी राहत देगी.

इसके साथ ही, पीएम मोदी बेचाराजी स्थित मारुति प्लांट से कार लदी एक मालगाड़ी सेवा को भी रवाना करेंगे. यह सेवा Gujarat के औद्योगिक केंद्रों को बेहतर लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी देगी और रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी.

वीकेयू/डीएससी