गयाजी, 22 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को पीएम आवास योजना के अंतर्गत गयाजी जिले के 16,000 लाभुकों को पक्के घर की सौगात दी. इस अवसर पर 5 चयनित लाभार्थियों को स्वयं Prime Minister ने घर की चाबी सौंपी.
लाभार्थी रंजू देवी पहले मिट्टी के घर में रहती थीं. उन्होंने भावुक होते हुए के साथ बातचीत में कहा, “अब मेरा पक्का मकान बन गया है. चाबी देने के समय पीएम मोदी ने मुझसे पूछा कि पक्का मकान बना लिया? मैंने हां में जवाब दिया. फिर उन्होंने पूछा कि खुश हो, तो मैंने फिर हां में जवाब दिया. फिर पीएम मोदी ने धन्यवाद कहा.”
दूसरी लाभार्थी वीणा देवी ने बताया कि उनका सपना अब पूरा हो गया है और इसके लिए वह Prime Minister की तहेदिल से आभारी हैं.
तीसरी लाभार्थी रीना देवी ने कहा, “पीएम मोदी ने मुझसे पूछा कि पैसे का क्या किया? मैंने कहा कि घर बना लिया. उन्होंने मुझसे कहा बहुत अच्छा. फिर पूछा कोई दिक्कत है, तो मैंने कहा नहीं.”
चौथी लाभार्थी मुस्तैनी खातून ने कहा, “पीएम मोदी ने मुझसे पूछा कि पैसा मिला? घर बना? तो मैंने कहा, ‘हां सर, बन गया.’ मुझे Prime Minister द्वारा किया गया हर काम अच्छा लगता है.”
दिव्यांग लाभुक रंजीत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “पहले कच्चा मकान था, लेकिन अब पक्का घर मिला है. पीएम मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने मुझे घर की चाबी दी.”
सुनिता देवी ने कहा, “पीएम मोदी ने मुझसे पूछा कि घर बनवा लिया, तो मैंने हां में जवाब दिया. उन्होंने जो भी काम किए हैं, मुझे सब अच्छे लगते हैं.”
इस मौके पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के जिला प्रबंधक राकेश रंजन ने कहा, “आज गयाजी में Prime Minister आवास योजना के तहत 16,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया है. इनमें से 5 लाभार्थी चुने गए जिन्हें Prime Minister द्वारा प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी गई. इनमें 3 ग्रामीण योजना के और 2 शहरी योजना के लाभुक शामिल थे.”
Prime Minister आवास योजना ग्रामीण केंद्र Government द्वारा शुरू की गई एक आवास योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण बेघर नागरिकों को पक्का मकान प्रदान करना है. इस योजना के तहत कच्चे मकानों में रहने वाले या बिना छत वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होती हैं.
–
वीकेयू/डीएससी