झारखंड : एनडीए विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति, सूर्या हांसदा मुठभेड़ केस की सीबीआई जांच की मांग

रांची, 22 अगस्त . Jharkhand विधानसभा के मानसून सत्र में एनडीए गठबंधन ने राज्य Government को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में Friday को गठबंधन विधायकों की बैठक में तय हुआ कि गोड्डा के सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग पर एनडीए अडिग रहेगा.

इसके साथ ही विधि-व्यवस्था, अटल क्लीनिक का नाम परिवर्तन, विश्वविद्यालय संशोधन बिल, किसानों की समस्याएं और यूरिया की कालाबाजारी जैसे मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने की. इसमें जदयू विधायक सरयू राय, आजसू विधायक निर्मल महतो, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान सहित भाजपा के विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए.

बैठक के बाद विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य Government के इशारे पर Police की बर्बरता और ध्वस्त होती विधि-व्यवस्था से जुड़े सवाल हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी नेता सूर्या हांसदा का एनकाउंटर फर्जी है और यह साजिशन हत्या का मामला है, इसलिए इसकी सीबीआई जांच आवश्यक है.

जायसवाल ने कहा कि अटल क्लीनिक का नाम बदलकर ‘मदर टेरेसा क्लीनिक’ करना अटल बिहारी वाजपेयी और Jharkhand की जनता का अपमान है. उन्होंने विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक का भी विरोध किया और कहा कि Government शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली है. यह मुद्दा भी सदन में उठाया जाएगा.

एनडीए ने किसानों की समस्याओं, अतिवृष्टि से फसलों की बर्बादी, यूरिया की कालाबाजारी, बेरोजगारी, परीक्षा में धांधली, पूर्व विधायकों की सुरक्षा और विपक्षी नेताओं को धमकियों जैसे मुद्दों को भी सदन में उठाने का फैसला किया. आजसू विधायक निर्मल महतो ने पूर्व उप Chief Minister सुदेश महतो को मिल रही धमकियों को गंभीर बताते हुए इसे सदन में उठाने की बात कही.

वहीं, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि गठबंधन के सभी विधायक सत्र के दौरान एकजुट होकर Government की नाकामियों को उजागर करेंगे.

एसएनसी/एएस