बिहार को विकसित राज्य बनाने की सोच के साथ प्रधानमंत्री काम कर रहे : चिराग पासवान

गयाजी, 22 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने गयाजी से Friday को बिहार को 13,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी द्वारा बिहार को दिए हजारों करोड़ रुपए की सौगात से एनडीए नेताओं में उत्साह है. Union Minister चिराग पासवान ने पीएम मोदी की इसको लेकर तारीफ की.

Union Minister चिराग पासवान ने से कहा, “Prime Minister मोदी हर बार बिहार को हजारों करोड़ रुपए की सौगात समर्पित करके जाते हैं. पूरी तत्परता और बिहार को विकसित राज्य बनाने की सोच के साथ Prime Minister काम कर रहे हैं.”

पासवान ने विपक्ष के एक पुल का दो बार उद्घाटन करने वाले बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्हें समझ में नहीं आता कि एक बार शिलान्यास होता है, जबकि दूसरी बार उद्घाटन. पीएम मोदी ने संकल्प लिया है कि जिन भी योजनाओं का शिलान्यास उन्होंने किया है, उसका उद्घाटन भी वही करेंगे. पहले तो दशकों तक योजनाएं लटकी रहती थी.”

Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा, “Prime Minister का आगमन एक ऐतिहासिक यात्रा को चिह्नित करता है. उन्होंने 13,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और हमें यह भी याद दिलाया कि चाहे वह एसआईआर का मुद्दा हो या कोई अन्य मामला, एनडीए Government, विशेष रूप से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन Government, विकास करने में सक्षम है.”

केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा, “यह निश्चित है कि Prime Minister जब भी बिहार आते हैं, तो बिहार के विकास और इसे एक समृद्ध राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं. आज आपने भी देखा कि कैसे उन्होंने बिहार, विशेषकर मगध क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से काम किया.”

बिहार Government के कैबिनेट मंत्री प्रेम कुमार ने कहा, “जब भी Prime Minister Narendra Modi बिहार आते हैं, विकास में तेजी आती है और राज्य में प्रगति की गति तेज हो जाती है.”

बिहार Government के कैबिनेट मंत्री जिबेश मिश्रा ने कहा, “आज का दिन निःसंदेह बिहार के इतिहास का स्वर्णिम दिन रहा है. देश के माननीय Prime Minister गयाजी में बोधगया की पावन धरती पर पधारे, जो मुक्ति और ज्ञान दोनों की भूमि है. आज उन्होंने बिहार की जनता को 13,000 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी.”

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “विपक्ष के लोगों के पास Government द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के पैमाने पर आश्चर्य व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं.”

अमृत India एक्सप्रेस में यात्रा करते हुए यात्री काफी खुश नजर आए. एक यात्री ने कहा, “मैं Prime Minister Narendra Modi को हार्दिक बधाई देता हूं और उनका आभारी हूं. यह बहुत अच्छी, आरामदायक और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करती है.”

एससीएच/जीकेटी