कोलकाता, 22 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को कोलकाता में विभिन्न मेट्रो रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई और फिर मेट्रो में यात्रा की. इस दौरान Prime Minister मोदी ने मेट्रो परियोजनाओं में शामिल श्रमिकों और स्कूली छात्रों से बातचीत की.
Union Minister रवनीत सिंह और शांतनु ठाकुर ने उनका अभिनंदन किया.
Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि आज एक बार फिर मुझे पश्चिम बंगाल के विकास को गति देने का अवसर मिला है. अभी मैं नोआपारा से बिमानबंदर तक कोलकाता मेट्रो का आनंद लेकर आया हूं. इस दौरान बहुत सारे साथियों से मुझे बातचीत करने का अवसर भी मिला. हर किसी को खुशी है कि कोलकाता का पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाकई अब आधुनिक हो रहा है.
उन्होंने कहा कि आज यहां 6 लेन के एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास किया गया है. हजारों-करोड़ रुपए के इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए कोलकातावासियों को और पूरे पश्चिम बंगाल के लोगों को बहुत-बहुत बधाई. ये कनेक्टिविटी कोलकाता और पश्चिम बंगाल के बेहतर भविष्य की नींव को मजबूत करेगी. कोलकाता जैसे हमारे शहर India के इतिहास और हमारे भविष्य, दोनों की समृद्ध पहचान हैं. आज जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनोमी बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है, तब कोलकाता समेत इन शहरों की भूमिका बहुत बड़ी है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम का संदेश मेट्रो के उद्घाटन और हाइवे के शिलान्यास से भी बड़ा है. ये आयोजन इस बात का भी प्रमाण है कि आज का India अपने शहरों का कैसे कायाकल्प कर रहा है. यह गर्व की बात है कि India दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है. 2014 से पहले देश में केवल 250 किलोमीटर मेट्रो रूट थे. आज यह आंकड़ा 1,000 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है. कोलकाता में भी सात नए स्टेशनों के जुड़ने से मेट्रो नेटवर्क का विस्तार हुआ है. ये विकास कोलकातावासियों के जीवन और आवागमन को और भी आसान बना देंगे.
उन्होंने आगे कहा कि India Government पश्चिम बंगाल के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. आज पश्चिम बंगाल देश के उन राज्यों में शामिल हो चुका है, जहां रेलवे का शत-प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है. लंबे समय से पुरुलिया से हावड़ा के बीच मेमू ट्रेन की मांग हो रही थी, India Government ने जनता की ये मांग भी पूरी कर दी है.
–
डीकेपी/