Bhopal , 22 अगस्त . देश और देश के बाहर चल रही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने सफलता अर्जित की है. Chief Minister मोहन यादव ने सफलता के साथ पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है. कश्मीर की प्रतिष्ठित डल झील में आयोजित देश के पहले खेलो इंडिया जल-खेल महोत्सव के पहले दिन प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा तीन मेडल जीते गएहैं.
इस पर राज्य के Chief Minister मोहन यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की है. Chief Minister यादव ने कयाकिंग-केनोइंग की पृथक-पृथक श्रेणियों में रजत पदक जीतने वाले कृष्णजाट और, कांस्य पदक जीतने वाले मयंक और मासूमा यादव को बधाई दी. Chief Minister यादव ने तीन दिवसीय महोत्सव की आगामी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश के खिलाड़ी जल-खेल महोत्सव में पदक जीतने का कीर्तिमान स्थापित करेंगे. इसी तरह कजाकिस्तान में जारी 16वीं एशियाई शूटिंग शॉटगन चैंपियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा स्वर्ण और कांस्य पदक जीते गए हैं. इस सफलता पर राज्य के Chief Minister यादव ने प्रदेश के विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है.
Chief Minister यादव ने कहा कि मानसी रघुवंशी और ज्योरादित्य सिंह ने वैश्विक मंच पर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है. एशियाई शूटिंग शॉटगन चैंपियनशिप के अंतर्गत जूनियर महिला वर्ग में मानसी रघुवंशी ने स्वर्ण पदक और ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया ने जूनियर पुरुष वर्ग में कांस्य पदक जीते.
Chief Minister यादव ने कहा है कि कठिन परिश्रम, अटूट समर्पण और एकनिष्ठ ध्येय के पर्याय प्रदेश के खिलाड़ियों की यह उपलब्धि असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. Chief Minister यादव ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. राज्य के खिलाड़ियों के दल दोनों प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहेहैं.. खेल विभाग को उम्मीद है कि इन प्रतियोगिताओं में राज्य के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा.
–
एसएनपी/एएस