‘भारत में आतंकी हमले कराकर कोई बच नहीं सकता’, गयाजी में बोले पीएम मोदी

गयाजी, 22 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने बिहार की धरती से एक बार फिर देश के दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है. गयाजी में रैली को संबोधित करते हुए Prime Minister मोदी ने कहा कि India में आतंकवादी भेजकर या हमले कराकर कोई बच नहीं सकता है. इस दौरान, उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि India ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पहलगाम का बदला लिया, जिसका वादा वह बिहार की धरती से करके गए थे.

Prime Minister Narendra Modi ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने India की रक्षानीति की नई लकीर खींच दी है. अब India में आतंकी भेजकर, हमला करके कोई बच नहीं सकता. आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं, India की मिसाइलें उन्हें दफन करके ही रहेंगी.”

उन्होंने कहा कि बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है. जब किसी दुश्मन ने India को चुनौती दी है, बिहार देश की ढाल बनकर खड़ा हुआ है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “यह बिहार की धरती की ताकत है कि यहां लिया हुआ हर संकल्प कभी खाली नहीं जाता है. इसलिए जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था और निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा गया, मैंने बिहार की धरती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती से लिया गया वह संकल्प पूरा हो चुका है.”

Prime Minister मोदी ने याद दिलाते हुए कहा कि उधर से Pakistan हमारे ऊपर ड्रोन हमले कर रहा था और मिसाइलें दाग रहा था, इधर India Pakistan की मिसाइलों को तिनके की तरह बिखेर रहा था. Pakistan की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाई.”

इससे पहले, पीएम Narendra Modi ने बिहार के गयाजी में लगभग 13,000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. ये परियोजनाएं बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं.

डीसीएच/