पुणे, 22 अगस्त . Maharashtra Government ने पुणे जिले के वेल्हे तालुका का नाम आधिकारिक तौर पर ‘राजगढ़’ रख दिया है. यह निर्णय छत्रपति शिवाजी महाराज की पहली राजधानी और ऐतिहासिक राजगढ़ किले के सम्मान में लिया गया है. राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इसकी घोषणा की, जो स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है.
बावनकुले ने कहा, ” राजस्व मंत्री के रूप में यह निर्णय मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, क्योंकि शिवाजी महाराज ने इसी किले से शासन किया था. यह फैसला Maharashtra के 14 करोड़ लोगों के लिए गर्व का क्षण है.” उन्होंने Chief Minister देवेंद्र फडणवीस का विशेष आभार जताया, जिनके नेतृत्व में यह संभव हुआ.
जानकारी के मुताबिक, नाम बदलने का यह फैसला Maharashtra भूमि राजस्व संहिता, 1966 के तहत लिया गया. 22 नवंबर 2021 को वेल्हे तालुका की 70 में से 58 ग्राम पंचायतों और पुणे जिला परिषद ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 6 मई 2025 को नाम परिवर्तन को हरी झंडी दी. 16 मार्च 2024 को जारी Governmentी अधिसूचना पर कोई आपत्ति नहीं आने के बाद अंतिम निर्णय लिया गया.
वहीं, बावनकुले ने Prime Minister Narendra Modi, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, Chief Minister देवेंद्र फडणवीस, उपChief Minister एकनाथ शिंदे, और उपChief Minister व पुणे जिला संरक्षक मंत्री अजित पवार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह कदम Maharashtra की ऐतिहासिक विरासत को संजोए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
बता दें कि वेल्हे तालुका, जो अब राजगढ़ के नाम से जाना जाएगा, छत्रपति शिवाजी महाराज के शासन का गवाह रहा है. इस क्षेत्र के लोग लंबे समय से अपने इतिहास को पहचान दिलाने की मांग कर रहे थे. नाम बदलने से न केवल ऐतिहासिक गौरव बढ़ेगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. Government का यह कदम क्षेत्र के विकास और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है.
–
एसएचके/केआर