गयाजी, 22 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi Friday को ‘ज्ञानस्थली’ के रूप में चर्चित बिहार के गयाजी पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने मगध विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में 13 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से रेल, सड़क, बिजली, आवास, जलापूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
इस मौके पर बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार और बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहे. पीएम मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, जिसमें मगध क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. इससे पहले Prime Minister ने गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत India एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गयाजी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से Prime Minister मोदी ने बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, एनएच 31 का बख्तियारपुर से मोकामा क्षेत्र चार लेन पथ, नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मुंगेर में एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क योजना, औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जल आपूर्ति परियोजना की सौगात दी.
पीएम मोदी ने बेगूसराय में छह लेन सिमरिया पुल का उद्घाटन किया. एनएच 31 पर बना यह पुल 8.15 किमी लंबा है. यह Patna के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगा. यह पुल पहले से मौजूद दो लेन वाले राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है. Prime Minister मोदी ने Prime Minister आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में 4,260 और ग्रामीण क्षेत्रों में 12,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया.
इस अवसर पर पांच प्रमुख लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से अपने घरों की चाबी सौंपी. इनमें तीन ग्रामीण और दो शहरी परिवार शामिल रहे. Prime Minister के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह दिखा. सुबह से ही लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे. सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं.
–
एमएनपी/केआर