कोलकाता में नई मेट्रो लाइनों के शुरू होने से पूरे शहर को होगा लाभ: दिलीप कुमार

कोलकाता, 21 अगस्‍त . Prime Minister Narendra Modi Friday को कोलकाता में तीन नई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर वहां के स्‍थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अंडरवाटर मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों ने कहा कि Prime Minister मोदी अच्छा काम कर रहे हैं. मेट्रो लाइन का विस्तार होने से कोलकाता में काफी कुछ बदल जाएगा.

एक यात्री ने कहा कि कोलकाता में जाम एक बहुत बड़ी समस्या है और हम रोज ऑफिस आने-जाने वाले लोग हैं. मेट्रो से लोगों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी और Prime Minister Narendra Modi काफी अच्छा काम करते हैं. वे यह भेदभाव नहीं करते कि उनकी Government है या नहीं, वे सभी काम देश हित और राष्ट्रहित में करते हैं.

एक अन्‍य यात्री ने कहा कि Prime Minister मोदी बंगाल में मेट्रो के नए प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. इससे काफी लोगों को फायदा और सहूलियत मिलेगी. Prime Minister मोदी का हम धन्यवाद करते हैं. वहीं, मेट्रो में सफर कर रही एक अन्य बुजुर्ग महिला ने बताया कि मोदी की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है.

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि Friday कोलकाता के लिए बड़ा दिन होगा. मेट्रो लाइनें पूरी हो चुकी हैं, जिन्हें Prime Minister मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. कोलकाता मेट्रो के विस्‍तार का काम बहुत तेजी से चल रहा है. रेलवे की कोशिश है कि कोलकाता शहर में फास्‍ट मूवमेंट कैसे सुनिश्चित किया जाए. इसी को देखते हुए इन तीन मेट्रो लाइनों की शुरुआत हो रही है. एक अंदाजे से इसकी शुरुआत के बाद कोलकाता मेट्रो 9 लाख से ज्‍यादा यात्रियों को रोजाना सफर कराने की क्षमता रखेगी. इससे पूरे शहर को काफी लाभ होगा.

बता दें कि इससे पहले मार्च 2024 में Prime Minister Narendra Modi ने देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया था और उन्होंने हुगली नदी के नीचे से मेट्रो में सफर किया था. इस बार Prime Minister ऑरेंज लाइन (न्यू गरिया से एयरपोर्ट) और ग्रीन लाइन (सेक्टर फाइव से हावड़ा मैदान) पर विस्तारित सेवाओं की शुरुआत करेंगे.

एएसएच/