Patna, 21 अगस्त . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने Political और पारिवारिक जीवन को खत्म करने के लिए एक बड़े षड्यंत्र का आरोप लगाया है.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक सनसनीखेज पोस्ट में दावा किया कि पांच परिवारों ने मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची और उनके Political करियर को नष्ट करने की कोशिश की.
तेज प्रताप यादव ने घोषणा की कि वह 22 अगस्त को इन परिवारों के चेहरों और उनके कथित षड्यंत्रों का पर्दाफाश करेंगे.
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, “मेरे Political जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने का प्रयास किया. मैंने अपने 10 सालों से अधिक Political जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षड्यंत्र नहीं किया, लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे Political और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश की गई.”
उन्होंने आगे लिखा, “Friday को मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा. मैं इनके हरेक षड्यंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं.”
उनके इस पोस्ट ने बिहार के Political गलियारों में हलचल मचा दी है. तेज प्रताप के इस पोस्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर ये पांच परिवार कौन हैं और उनके खिलाफ क्या सबूत पेश कर सकेंगे?
दरअसल, बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने social media पर अनुष्का नाम की एक लड़की के साथ तस्वीर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि वे 12 साल से रिश्ते में थे. तेज प्रताप यादव के इस कदम को राजद सुप्रीमो लालू ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.
विवाद को बढ़ते देख तेज प्रताप यादव ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया. लेकिन, उनकी कई तस्वीरें social media पर वायरल हो गईं, जिसके बाद उन पर सवाल उठने लगे. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने न सिर्फ तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया, बल्कि उनसे पारिवारिक संबंध भी तोड़ने का फैसला किया.
–
एकेएस