विजय सिन्हा को एनडीए सरकार के कार्यकाल का देना चाहिए हिसाब : कन्हैया कुमार

लखीसराय, 21 अगस्त . कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार ने बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए राज्य की एनडीए Government के प्रदर्शन पर सवाल उठाए. उन्होंने रोजगार सृजन, नौकरियों, सड़कों और बिजली की व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण जैसे मुद्दों पर Government से जवाब मांगा.

कन्हैया कुमार ने से बात करते हुए कहा, “Government में बैठे लोगों को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने कितना रोजगार दिया, कितनी नौकरियां दीं, कितनी सड़कें बनाई, कितनी बिजली की व्यवस्था की, अपराधियों पर कितनी कार्रवाई हो रही है, कितने स्कूल बनाए, कितने अस्पताल बनाए. चोरी से बनी Government जनता के लिए ईमानदारी से काम नहीं करेगी. उन्हें इन मुद्दों पर Government के प्रदर्शन का जवाब देना चाहिए.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Wednesday को प्रधानमंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को अपराध के गंभीर आरोपों के बाद पद से हटाए जाने वाला बिल Lok Sabha में पेश किया. इस बिल का विपक्ष के तमाम दल विरोध कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने इस बिल का विरोध करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. उन्होंने कहा कि यह बिल लोकतंत्र को “लूट तंत्र और लाठी तंत्र” में बदलने की साजिश है. उसकी सारी कोशिशें चाहे विधेयक के जरिए हों या वोट चोरी के जरिए, वे इस देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. इसलिए मैंने कहा कि आप अमित शाह की क्रोनोलॉजी समझ लीजिए, सारा खेल खुद ही समझ आ जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का मकसद केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग से विपक्षी नेताओं को हटाकर गैर-बीजेपी Governmentों को अस्थिर करना है. यह बिल असंवैधानिक और संघीय ढांचे के खिलाफ है. यह केंद्रीय एजेंसियों को मनमाने ढंग से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की शक्ति देगा.

Prime Minister Narendra Modi Friday को उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली औंटा-सिमरिया पुल परियोजना के तहत गंगा नदी पर बने 1.865 किमी लंबे 6 लेन का पुल का उद्घाटन करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां पुरी हो चुकी है.

Prime Minister Narendra Modi के बिहार दौरे पर कन्हैया कुमार ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि इस बार ‘झूठ की बरसात’ होगी और लोगों को छाता लेकर जाना होगा. डबल इंजन की Government ने लोगों के साथ केवल और केवल छलावा किया है. ऐसे में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी.

एकेएस/जीकेटी