सीएम रेखा गुप्ता पर हमला महिलाओं के लिए अच्छा संदेश नहीं : विजया रहाटकर

New Delhi, 21 अगस्त . राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए अच्छा संदेश नहीं है.

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जन सुनवाई के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर किया गया हमला महिलाओं के लिए अच्छा संदेश नहीं है. हमारा देश महिलाओं का सम्मान करने के लिए जाना जाता है. विकृत मानसिकता वाले लोग महिलाओं पर हमला करते हैं, जो उन्हें मंजूर नहीं है. सही दिशा में इस मामले की जांच चल रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि जो लोग इस घटना को अंजाम देने में शामिल हैं, पुलिस उनको कड़ी से कड़ी सजा देगी.

दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर Wednesday को ‘जन सुनवाई’ के दौरान हमला हुआ था. साप्ताहिक ‘जन सुनवाई’ के दौरान एक व्यक्ति अचानक बाहर आया और Chief Minister पर एक भारी वस्तु फेंकी, जिससे वह जमीन पर गिर गईं.

उन्होंने भिवानी मनीष हत्याकांड को लेकर कहा कि यह घटना दर्दनाक और निंदनीय है. इस घटना के संबंध में State government अपना काम कर रही है और हमारी भी नजर इस पूरे घटनाक्रम पर बनी हुई है.

विजया रहाटकर ने ‘शक्ति संवाद’ पर कहा कि देश में साइबर क्राइम को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा रहा है, इसीलिए राष्ट्रीय महिला आयोग चाहता है कि महिलाएं एआई साक्षर बनें ताकि वे एआई का उपयोग अपने जीवन में करें. महिलाओं को एआई शिक्षित करने के लिए हम अलग-अलग प्रोग्राम कर रहे हैं.

बता दें कि Mumbai के नरीमन पॉइंट स्थित होटल ट्राइडेंट में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू), महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग के सहयोग से 22-23 अगस्त को राज्य महिला आयोगों (एसडब्ल्यूसी) के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा. यह कार्यक्रम देश भर के राज्य महिला आयोगों के अध्यक्षों, सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों को एक साथ लाएगा, जिसका उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों की अधिक प्रभावी ढंग से रक्षा करने, उनके कल्याण को सुनिश्चित करने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए उनकी संस्थागत क्षमता को बढ़ाना है. इस सम्मेलन का शीर्षक ‘शक्ति संवाद’ है.

डीकेपी/