फसल हुई खराब तो एक्शन में आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, एचपीएम केमिकल्स कंपनी का लाइसेंस रद्द

New Delhi, 21 अगस्त . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर Thursday को कीटनाशक बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. Rajasthan की एचपीएम केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, एचपीएम कंपनी का रजिस्ट्रेशन Rajasthan में था और कंपनी देश के विभिन्न राज्यों में कीटनाशकों की सप्लाई करती थी. किसानों की शिकायतों के बाद Rajasthan Government ने जांच शुरू की, जिसमें कंपनी के सैंपल घटिया पाए गए. इसके चलते कंपनी के खिलाफ First Information Report दर्ज की गई.

जांच में यह भी सामने आया कि एचपीएम के कीटनाशकों के इस्तेमाल से Madhya Pradesh के कई जिलों में सोयाबीन की फसल खराब हुई थी. Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने खुद विदिशा के एक खेत में खराब फसल का जायजा लिया था.

इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. कृषि मंत्री के निर्देश पर कंपनी का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है. साथ ही इसके सभी कीटनाशक उत्पादों के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 अगस्त को विदिशा के छीरखेड़ा का दौरा किया था.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था, “मैं विदिशा के छीरखेड़ा आया. मुझे शिकायत मिली थी कि खरपतवार नाशक दवाई के कारण किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो गई. मैंने तय किया कि खुद निरीक्षण करूंगा. यहां मैंने देखा कि खेत में सोयाबीन की जगह खरपतवार है. एक उच्चस्तरीय वैज्ञानिकों का दल खेतों की जांच करेगा. कंपनी के खिलाफ विधि सम्मत सख्त कार्रवाई करेंगे. किसान की फसल उसका जीवन है. इसलिए किसान को राहत मिले, इसकी व्यवस्था करेंगे. किसानों को पूरा न्याय दिलाया जाएगा. साथ ही घटिया और नकली दवाइयां देने वाली कंपनियों के खिलाफ देशभर में अभियान चलाया जाएगा.”

साथ ही उन्होंने किसानों से भी अपील की थी. उन्होंने कहा था, “मैं देशभर के किसानों से कहना चाहता हूं कि अगर कहीं दवाई डालने से फसल खराब हुई है तो आप मेरे पास शिकायत भेजें. हम जांच करेंगे और संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. हम नकली कीटनाशकों और खाद के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाएंगे. एक टोल फ्री नंबर भी जारी करेंगे. किसानों को लूटने का धंधा हम चलने नहीं देंगे. हम नया कानून भी बनाएंगे.”

एफएम/