Mumbai , 21 अगस्त . कांग्रेस सांसद शशि थरूर पार्टी लाइन से हटकर बयान देते रहे हैं. शशि थरूर अब तक कांग्रेस में ही हैं, लेकिन पार्टी की लगातार अनदेखी झेल रहे हैं. उन्होंने पीएम और सीएम को हटाने वाले बिल का समर्थन किया है. वहीं, कांग्रेस इस बिल का विरोध कर रही है. इसको लेकर शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने प्रतिक्रिया दी है.
कृष्णा हेगड़े ने से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी को अच्छे लोग पसंद नहीं हैं. कांग्रेस ने शशि थरूर से पहले से ही किनारा किया है. थरूर एक वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी रह चुके हैं. वे एक बेहतरीन वक्ता हैं, जिनका India और दुनिया में सम्मानजनक कद है और इसी कारण वह तीन बार सांसद भी बने. इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया है. जब Prime Minister मोदी ने India का पक्ष रखने के लिए उन्हें प्रतिनिधिमंडल का प्रमुख बनाया तो कांग्रेस को यह पसंद नहीं आया. जनता थरूर के साथ है.
हेगड़े ने दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि हमले के समय Chief Minister की सुरक्षा व्यवस्था कहां थी और सुरक्षाकर्मी इसे रोकने में असफल क्यों रहे. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की और कहा कि आरोपी ने कानून को हाथ में लिया है, इसलिए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि रेवंत रेड्डी राहुल गांधी के नेता होने के कारण उनके समर्थन में बातें करते हैं, लेकिन यह बातें हकीकत से दूर हैं क्योंकि राहुल गांधी के पास न तो आज बहुमत है और न भविष्य में होने वाला है. यह रेड्डी का निजी विचार है, लेकिन देश का विचार अलग है. देश एक सक्षम, ताकतवर और विकास करने वाले नेता को चाहता है और वह हैं Prime Minister मोदी. जनता ने उन्हें तीसरी बार जिताकर इतिहास रचा और आने वाले समय में चौथी बार भी जिताएगी.
उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना संतुलन खो चुका है क्योंकि वह भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि हर राज्य में जहां विपक्ष ने शासन किया, वहां भ्रष्टाचार फैला. हेगड़े ने नए बिल का उल्लेख किया, जिसमें प्रावधान है कि यदि कोई मंत्री या Chief Minister भ्रष्टाचार के आरोप में 30 दिन जेल में रहेगा तो 31वें दिन उसका पद स्वतः समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बिल से आधा विपक्ष साफ हो जाएगा, इसलिए वे विरोध कर रहे हैं. Government के पास बहुमत है और यह बिल पास होकर लोकतंत्र को मजबूत करेगा.
–
एएसएच/एबीएम