पलामू, 21 अगस्त . Jharkhand के पलामू जिला अंतर्गत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में पैसे के लेन-देन के विवाद में एक युवक मनोज भुइयां उर्फ मनु भुइयां की हत्या के बाद जंगल में उसका शव जला दिया गया.
Police ने मौके से मृत युवक के अस्थि अवशेष बरामद किए हैं. इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को Thursday को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
Police के अनुसार, लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के घुटुवा गांव निवासी ललन भुईयां के आवेदन पर 20 अगस्त को First Information Report दर्ज कराई गई थी. इसमें चार दिनों से लापता मनोज भुइयां की हत्या की आशंका जताई गई थी.
Police ने कांड संख्या 111/2025, धारा 103(1)/238(बी)/3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत First Information Report दर्ज करने के बाद तहकीकात शुरू की.
जांच में सामने आया कि 16 अगस्त को घुटुवा गांव के ही जनेश्वर सिंह और उसके पिता राजेश्वर सिंह ने मनोज भुईयां की गला दबाकर हत्या कर दी. मनोज भी इसी गांव के बौलिया टोला का रहने वाला था.
Police ने बताया कि वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने सबूत मिटाने के इरादे से 17 अगस्त को शव को भुरी जंगल में ले जाकर जला दिया. छानबीन के दौरान जंगल से मृतक के जले हुए अस्थि अवशेष बरामद किए गए.
पलामू Police के मुताबिक, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. इस मामले में कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी.
टीम में Police अवर निरीक्षक विक्रम शील, राजू मांझी, सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार समेत रिजर्व गार्ड और चालक शामिल थे. वारदात के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी है.
Police का कहना है कि अनुसंधान के दौरान जरूरत पड़ने पर बरामद अस्थि अवशेषों की डीएनए जांच कराई जाएगी.
–
एसएनसी/एबीएम