बेगूसराय, 21 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी इस दौरान गंगा नदी पर बने देश के पहले छह लेन के सबसे चौड़े पुल औंटा-सिमरिया का उद्घाटन करेंगे. इस पुल के उद्घाटन को लेकर उपChief Minister विजय सिन्हा ने कहा कि छह लेन ब्रिज दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार को जोड़ने का काम करेगा.
से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, ढेर सारी सौगात लेकर आते हैं. यह पुल विकास का गवाह बनेगा. यह उपहार बिहार के लोगों के लिए गौरवान्वित करने वाला है. मैं बिहार की समस्त जनता की ओर से पीएम मोदी का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं.
बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि 22 अगस्त का दिन इतिहास में दर्ज किया जाएगा. औंटा-सिमरिया छह लेन पुल न केवल बिहार के दक्षिण और उत्तर हिस्सों को जोड़ेगा, बल्कि पटना, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को भी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. यह पुल 2015 के विशेष पैकेज का हिस्सा है, जिसका शिलान्यास 2017 में हुआ और अब 22 अगस्त को इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सिमरिया घाट से किया जाएगा. यह बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण है, जो आर्थिक विकास और आवागमन की सुविधा को बढ़ाएगा.
सरावगी ने विपक्ष की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ आरोप लगा सकता है, इसके अलावा उनके पास दूसरा काम नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता में पीएम मोदी के आगमन को लेकर उत्साह है. यह पुल बिहार के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है.
मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि पीएम मोदी की ओर से बिहार को एक और बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. यह पुल उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार, और सीमांचल के बीच की दूरी को कम करेगा. इस परियोजना से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और यह बिहारवासियों के लिए जीवन बदलने वाला सौगात साबित होगा.
उन्होंने कहा कि जब-जब प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, विपक्ष की नींद उड़ जाती है, जैसे शेन वॉर्न को सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी रात में याद आती थी. वैसे ही पीएम मोदी के आगमन से पहले विपक्ष में भय पैदा हो जाता है. उन्होंने विपक्ष के बयानों को डर का परिणाम बताया.
–
डीकेएम/एबीएम