‘क्या जवानों के बलिदान और पहलगाम पीड़ितों से बढ़कर है भारत-पाक मैच’, आदित्य ठाकरे ने उठाए सवाल

Mumbai , 21 अगस्त . एशिया कप 2025 में India और Pakistan के बीच होने वाले मैच को लेकर देश में विरोध की आवाजें लगातार उठ रही हैं. इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने भारत-पाक मैच को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बीसीसीआई से पूछा कि क्या यह खेल पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों और हमारे जवानों के बलिदान से ऊपर है?

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय खेल मंत्री को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए बीसीसीआई से सवाल किया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज एक बार फिर केंद्रीय खेल मंत्री को लिखे अपने पत्र पर प्रकाश डाल रहा हूं. बीसीसीआई और Pakistan के साथ क्रिकेट खेलने वालों से मेरा सीधा सवाल है. क्या यह खेल पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों और हमारे जवानों के बलिदान से ऊपर है? Prime Minister कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो बीसीसीआई की कमाई और भारतीयों का खून एक साथ क्यों बहेगा?”

आदित्य ठाकरे ने 19 अगस्त को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया को एक पत्र लिखा था. आदित्य ठाकरे ने एक्स पर पत्र शेयर करते हुए पूछा था कि Prime Minister के ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते’ के बयान के बावजूद बीसीसीआई के लिए खून और कमाई एक साथ बह सकती है.

उन्होंने खेल मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर बीसीसीआई के Pakistan के साथ क्रिकेट खेलने के ‘शर्मनाक’ फैसले पर केंद्र Government से हस्तक्षेप की मांग की.

ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा, “एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक में पहलगाम हमले और Pakistan से आए आतंकियों का अध्याय शामिल है, शायद बीसीसीआई अधिकारियों को पहले यह किताब पढ़नी चाहिए.”

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब India ने Pakistan को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने के लिए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल भेजे, तो अब बीसीसीआई का Pakistan के साथ खेलना क्या दर्शाता है? क्या इसके लिए भी प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा?”

एफएम/