पहले मुगलों ने लूटा, अंग्रेजों ने तबाह किया, फिर कांग्रेस-सपा ने पहचान मिटाई : सीएम योगी

एटा, 21 अगस्त . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Thursday को कांग्रेस और Samajwadi Party पर करारा वार करते हुए कहा कि पहले India को मुगलों ने लूटा, फिर अंग्रेजों ने तबाह किया, और जो कुछ बचा रह गया, कांग्रेस और Samajwadi Party ने तबाही का नया मंजर पैदाकर देश के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया. आज डबल इंजन Government की साफ नीयत, स्पष्ट नीति और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की वजह से उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है.

सीएम योगी ने एटा में 750 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित श्री सीमेंट प्लांट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कही.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस हो या Samajwadi Party, इनकी नीयत कभी सबके विकास की नहीं रही. इन्होंने साथ तो सबका लिया, लेकिन विकास सिर्फ अपने परिवार का किया. इनके समय में न व्यापारी सुरक्षित था, न बेटी सुरक्षित थी. यही वजह रही कि देश और प्रदेश पिछड़ते चले गए. आज मोदी Government और डबल इंजन की यूपी Government ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र से देश और प्रदेश को नई पहचान दी है.

उन्होंने कहा कि 8-9 साल पहले एटा की पहचान अपराध और माफिया के गढ़ के रूप में थी. गरीबों की जमीन पर कब्जा होता था, उनकी सुनवाई नहीं होती थी. जब नागरिक की संपत्ति ही सुरक्षित न हो, तब Government उसके कल्याण के लिए क्या करेगी? यही स्थिति तब थी. आज एटा बेहतरीन कानून-व्यवस्था और निवेश की नई पहचान बना है. Government के स्तर पर जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट से 1,500 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है और उसके बगल में श्री सीमेंट परिवार ने 750 करोड़ रुपए का नया प्लांट लगाया है. इससे 500 लोगों को प्रत्यक्ष और 3,000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिला है.

Chief Minister योगी ने कहा कि इस निवेश से सिर्फ सीधे रोजगार ही नहीं, बल्कि ट्रांसपोर्ट, व्यापार और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल से जुड़े हजारों लोगों को भी काम का अवसर मिला है. यही है आत्मनिर्भर India की नींव, यही है विकसित India की आधारशिला.

सीएम योगी ने कांग्रेस काल को याद करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था, जब सीमेंट कंट्रोल से मिलता था. अगर पहुंच है तो एक बोरा मिल जाएगा, वरना चोरी-छिपे खरीदना पड़ता था. घर बनाना मुश्किल था. यही कांग्रेस की नीयत और नीति थी. विकास कैसे होता?

सीएम योगी ने कहा कि India 17वीं-18वीं सदी में दुनिया की नंबर-1 अर्थव्यवस्था था. 1947 से 1960 तक छठे स्थान पर रहा, लेकिन कांग्रेस और Samajwadi Party की नीतियों ने इसे 2014 तक 11वें स्थान पर पहुंचा दिया. मोदी Government ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र दिया और आज India चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अगले दो वर्षों में यह तीसरे स्थान पर होगा. दुनिया के सामने India का नया गौरवशाली चेहरा उभरेगा. 2017 में जब उनकी Government बनी तो उत्तर प्रदेश देश की सातवीं अर्थव्यवस्था था. आज यूपी दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. यह तब हुआ, जब सत्ता पोषित गुंडों-माफिया पर कार्रवाई हुई, दंगाइयों के खिलाफ कठोर कदम उठे और निवेशकों में विश्वास पैदा हुआ.

उन्होंने कहा कि यूपी अब तक 45 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आकर्षित कर चुका है, जिनमें से 15 लाख करोड़ धरातल पर उतारे गए हैं. इससे अब तक 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला है. हाल में Police बल में 60,244 युवाओं की भर्ती हुई है, जिसमें एटा के भी युवा शामिल हैं. नौकरी बिना भेदभाव, बिना चेहरा देखे, सिर्फ योग्यता के आधार पर दी जा रही है. साथ ही Chief Minister युवा योजना के तहत 70,000 युवाओं को ब्याज और गारंटी मुक्त ऋण तथा मार्जिन मनी दी गई है ताकि वे अपना उद्यम स्थापित कर सकें.

सीएम योगी ने कहा कि आज एटा की पहचान न सिर्फ सीमेंट और पावर प्लांट से है, बल्कि अपने परंपरागत उद्यम जलेसर के घंटा और घुंघरू से भी है. देवस्थान की पूजा और संगीत की महफिल, दोनों जलेसर के बिना अधूरी हैं. पीएम मोदी ने 2047 तक ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में यूपी को भी विकसित करना होगा. विधानसभा और विधान परिषद में 24 घंटे लगातार बहस हुई, सेक्टर और थीम तय किए गए. अब विशेषज्ञ हर जिले में जाकर युवाओं को तैयार करेंगे और जनता के सुझावों से रोडमैप बनेगा.

उन्होंने कहा कि श्री सीमेंट सिर्फ उद्योग नहीं, बल्कि राष्ट्रीय उत्तरदायित्व भी निभा रहा है. अकेले एटा यूनिट ने अब तक 183 शहीद परिवारों को मुफ्त सीमेंट उपलब्ध कराया है. जब भारतीय जवानों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अपने शौर्य और पराक्रम से दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए, तो यह तभी संभव हुआ, जब पूरा देश एकजुट खड़ा रहा. श्री सीमेंट का योगदान इसी राष्ट्रीय भावना को मजबूत करता है. बुलंदशहर और एटा के बाद, चित्रकूट में श्री सीमेंट ने 40 मेगावाट का ग्रीन एनर्जी प्लांट लगाया है. Government ने उन्हें ओपन एक्सेस की सुविधा दी है ताकि वहां बनी बिजली का उपयोग यहीं हो सके.

एसके/एबीएम