‘राहुल अपनी पार्टी के नेता नहीं बन पा रहे, तो देश के प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे’, भाजपा का पलटवार

New Delhi, 21 अगस्त . कांग्रेस और उनके सहयोगी दल राहुल गांधी को अगला ‘Prime Minister उम्मीदवार’ प्रमोट करने में जुट चुके हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव के बाद तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी ने भी कहा कि वो राहुल गांधी को Prime Minister के तौर पर देखना चाहते हैं. हालांकि, भाजपा के नेताओं ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल पहले अपनी पार्टी के नेता बन जाएं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी के बयान पर BJP MP शशांक मणि त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेता नहीं बन पा रहे हैं, तो देश के Prime Minister कैसे बनेंगे?”

शशांक मणि त्रिपाठी ने दावा किया कि कांग्रेस के ही कई सांसद राहुल गांधी से खुश नहीं हैं. राहुल ने उन सांसदों को बैकबेंचर बना दिया है. अगर परिवार से जुड़ा हुआ कोई नहीं होता है तो राहुल गांधी उसे तवज्जो नहीं देते हैं. यह पूरी तरह गलत है. BJP MP ने आगे कहा, “राहुल गांधी को परिवारवाद से हटकर सशक्त कांग्रेस की नींव रखनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं कर रहे हैं इसलिए पहले वह कांग्रेस पार्टी में ठीक से जमें.”

BJP MP दामोदर अग्रवाल ने भी इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो वह (Prime Minister) जरूर बनेंगे. लोकतंत्र में जनता ही सच्ची संप्रभु होती है, कोई भी व्यक्ति संप्रभु नहीं होता है. जनता का विश्वास जब तक हासिल होता है, कोई व्यक्ति तब तक पद पर रहता है. देश की जनता ने लगातार तीसरी बार Narendra Modi को Prime Minister बनाया है.

इससे पहले, रेवंत रेड्डी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद कहा था, “राहुल गांधी को Prime Minister बनाया जाना चाहिए. राजीव गांधी से प्रेरणा लेकर हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हम राहुल गांधी को Prime Minister नहीं बना देते.” तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी ने कहा कि राजीव गांधी ने राष्ट्रीय एकता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. पारदर्शी शासन प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना राजीव गांधी की सोच थी.

डीसीएच/केआर