
New Delhi, 20 अगस्त . भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने Wednesday को Prime Minister Narendra Modi से भेंट की और संगठन की चार वर्षों की यात्रा और उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने दो विशेष पुस्तकें (महिला मोर्चा की यात्रा और वीरांगना) Prime Minister को भेंट की.
वनथी श्रीनिवासन ने बताया कि उन्होंने Prime Minister को महिला मोर्चा के बीते चार वर्षों में किए गए कार्यों, राज्य दौरों, संगठनात्मक अनुभवों और महिलाओं से जुड़ी पहलों की विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने यह भी साझा किया कि कैसे नवाचारी कार्यक्रमों और जनसंपर्क अभियानों के माध्यम से महिला मोर्चा ने देशभर की महिलाओं को पार्टी और Government की योजनाओं से जोड़ा है, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है.
वनथी ने कहा, “एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में तमिलनाडु से अपनी यात्रा शुरू करके आज Prime Minister के समक्ष महिला मोर्चा की पूरी यात्रा प्रस्तुत करना मेरे लिए गर्व का विषय है. Prime Minister ने पूरे मनोयोग से हमारी बात सुनी और अमूल्य मार्गदर्शन भी दिया.”
इस मुलाकात में उन्होंने Prime Minister को तीन प्रमुख दस्तावेज सौंपे, जिनमें महिला मोर्चा की उपलब्धियों की रिपोर्ट, ‘महिला मोर्चा की यात्रा’ पर आधारित कॉफी टेबल बुक और ‘वीरांगना’- India की 75 महिला स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित कॉफी टेबल बुक शामिल थे.
उन्होंने बताया कि महिला मोर्चा ने बीते वर्षों में जैसे कमल मित्र अभियान, दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम, और अन्य कई नवाचारी अभियानों के माध्यम से देश के कोने-कोने में महिलाओं से संपर्क साधा और उन्हें Government की योजनाओं से जोड़ा.
वनाथी ने यह भी कहा कि उन्होंने Prime Minister को अपने 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संगठनात्मक दौरों के अनुभव भी साझा किए. Prime Minister ने महिला मोर्चा की इन पहलों की सराहना की और आगे की दिशा में भी मार्गदर्शन दिया.
उन्होंने कहा कि वे इस मुलाकात से नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर लौट रही हैं और आगे भी पूरे जोश और समर्पण के साथ India की महिलाओं की सेवा में जुटी रहेंगी.
–
वीकेयू/
