Mumbai , 20 अगस्त . Mumbai मोनोरेल का परिचालन चेंबुर इलाके में बिजली सप्लाई नहीं रहने के कारण बाधित हुआ. मोनोरेल मामले को लेकर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा कि इसकी उचित जांच होनी चाहिए.
कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने से बातचीत में कहा कि मोनोरेल दुर्घटना की उचित जांच होनी चाहिए क्योंकि इसमें बहुत से लोग यात्रा करते हैं. रेलवे का आधुनिकीकरण और विस्तार कभी हुआ ही नहीं. बसें चलना बंद हो गई हैं, बसें कहां हैं? एक समय में, बसें बड़े पैमाने पर चलती थीं, अब केवल किराए की बसें ही मिलती हैं.
उन्होंने प्रदेश सरकार की आलोचना की. दलवई ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब Mumbai में बारिश हुई है, यह क्षेत्र स्वाभाविक रूप से भारी वर्षा वाला है. गटर के ऊपर लोग दुकान चला रहे हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, इंडिया गठबंधन ने इस पद के लिए Supreme court के पूर्व जज और गोवा के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस (रिटायर्ड) बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने उपराष्ट्रपति चुनाव के चुनाव को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन ने एक तरह से चुनौती देने का काम किया है. इसका हम स्वागत करते हैं.
वहीं, जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर दलवई ने कहा कि हम किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते. हम गांधी के अनुयायी हैं. इस तरह से किसी पर हमला करना गलत है. जनसुनवाई में अपनी बात रखनी है तो ठीक तरीके से रखिए, इस तरह की अराजकता को प्रोत्साहन देना गलत है.
–
एएसएच/एबीएम