कल्याण सिंह की कर्मभूमि अतरौली को मिली सौगात, बड़े महादेव मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु एक करोड़ की स्वीकृति

Lucknow, 20 अगस्त . उत्तर प्रदेश Government ने पूर्व Chief Minister और Governor स्व. कल्याण सिंह की कर्मभूमि अतरौली को एक बड़ी सौगात देते हुए पर्यटन विभाग द्वारा ऐतिहासिक बड़े महादेव मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है.

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अतरौली, स्व. कल्याण सिंह जी की जन्मस्थली और उनकी Political यात्रा का केंद्र रहा है. अब यह स्थल धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर के नए केंद्र के रूप में विकसित होगा. बड़े महादेव मंदिर का सौन्दर्यीकरण न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था को मजबूत करेगा, बल्कि प्रदेश और देशभर से आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा.

जयवीर सिंह ने इसे अतरौली को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाने की दिशा में अहम कदम बताते हुए कहा कि यह पहल जननायक स्व. कल्याण सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिनका जीवन सनातन, सांस्कृतिक चेतना और लोकहित की राजनीति को समर्पित रहा.

पर्यटन मंत्री ने स्पष्ट किया कि बाबूजी कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर अतरौली को यह सौगात उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर पर्यटन, व्यापार और रोजगार को भी नई गति देगी. उन्होंने कहा कि हमारी Government जहां ओबीसी समाज को सशक्त बना रही है, वहीं सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों को भी संरक्षित और संवारा जा रहा है.

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि स्वीकृत राशि से बड़े महादेव मंदिर परिसर का कायाकल्प होगा और यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं विकसित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि अतरौली की पहचान अब केवल एक Political गढ़ तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व से जुड़कर पर्यटन की नई संभावनाओं का केंद्र बनेगी.

विकेटी/डीएससी