Mumbai , 20 अगस्त . केंद्र सरकार ने Lok Sabha में तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए हैं. इस पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
आनंद दुबे ने से बातचीत के दौरान कहा कि विधेयक में एक महत्वपूर्ण प्रावधान है कि यदि किसी को पांच साल की सजा होती है और वह 30 दिन से अधिक जेल में रहता है, तो वह अपना पद खो देगा. चाहे वह प्रधानमंत्री हो, Chief Minister हो, गृह मंत्री या केंद्र शासित प्रदेश का बड़ा अधिकारी ही क्यों न हो.
उन्होंने कहा कि इस विधेयक पर संसद में बहस और वोटिंग होगी. अपराध का राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए, लेकिन कई बार विरोधियों को फंसाकर लंबे समय तक जेल में रखा जाता है. ऐसे विधेयक पर सूझबूझ के साथ चर्चा की जरूरत है, उसकी समीक्षा होनी चाहिए, देश के सामने विवरण आना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा में अपराधियों की संख्या ज्यादा है. कोई भी अपराध कर भाजपा में शामिल हो जाता है तो वह निर्मल और स्वच्छ हो जाता है. भाजपा यह विधेयक ऐसे लोगों को सुधारने के लिए ला रही है या विपक्ष पर दबाव डालने के लिए ला रही है, यह विधेयक आने के बाद पता चलेगा.
आनंद दुबे ने इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को योग्य बताया. उन्होंने कहा कि सुदर्शन रेड्डी योग्य और शिक्षित उम्मीदवार हैं. वे उपराष्ट्रपति पद के साथ-साथ राज्यसभा के सभापति के रूप में भी जिम्मेदारी अच्छे से निभा सकते हैं. दोनों ही उम्मीदवार योग्य हैं और सीपी. राधाकृष्णन भी अच्छे, निर्विवाद और कट्टरता से दूर रहने वाले व्यक्ति हैं. हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, इसलिए हमारी इच्छा है कि हमारा उम्मीदवार जीते. राजनीति में जब दो योद्धा मैदान में उतरते हैं, तो एक की जीत और दूसरे की हार तय होती है. हम अपने उम्मीदवार को जिताने का पूरा प्रयास करेंगे.
आनंद दुबे ने कहा कि भले ही उनके पास पूर्ण बहुमत है, लेकिन हमारे इंडिया गठबंधन ने भी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. Supreme court के पूर्व जज होने के नाते उनकी छवि बेहतरीन है और लोगों को उनके काम करने का तरीका पसंद आया है. मुकाबला कड़ा होगा. अब देखना है कि टीडीपी का क्या रुख रहता है, क्योंकि उसके पास 16 सीटें हैं और रेड्डी साहब आंध्र प्रदेश से ही हैं. साथ ही जदयू और अन्य दलों से बातचीत जारी है.
उन्होंने दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमले पर प्रतिक्रिया दी. आनंद दुबे ने कहा कि किसी भी राज्य के Chief Minister या संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्तियों पर हमला अस्वीकार्य है. रेखा गुप्ता पर हुआ हमला लोकतंत्र और संवैधानिक प्रक्रिया पर सीधा आघात है. हमें जानकारी है कि आरोपी पकड़ा गया है और दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. पहले भी अरविंद केजरीवाल पर रैली के दौरान हमला हुआ था. आज रेखा गुप्ता पर हुआ है, कल किसी और पर हो सकता है. इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए और पुलिस को सतर्क रहना चाहिए.
–
एएसएच/एबीएम