सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले राजेश के परिजन-पड़ोसी ने बताया- उसका मानसिक स्वास्थ्य स्थिर नहीं

राजकोट, 20 अगस्त . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर Wednesday की सुबह ‘जन सुनवाई’ के दौरान हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान गुजरात के राजकोट के राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया के रूप में हुई है. राजेश की मां ने कहा है कि उसका मानसिक स्वास्थ्य स्थिर नहीं है.

राजेश की मां भानुवेन ने कहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वह Sunday को राजकोट गया था. उसके परिवार में दो बेटे हैं और वह रिक्शा चलाता है. उसका मानसिक स्वास्थ्य अस्थिर है. वह कभी-कभी परिवार में किसी पर भी हमला कर देता है.”

से बात करते हुए राजेश के पड़ोसी सुरेश भाई ने कहा, “ऐसा नहीं हो सकता कि वह दिल्ली की Chief Minister पर अटैक करे. वह सीधा आदमी है. पशु-पक्षी की सेवा करने वाला आदमी है. गांव में से पशुओं को ढूंढकर उन्हें खाना खिलाता है. वह भगवान शंकर का बड़ा भक्त है. रिक्शा चलाता है. वह दिमाग का थोड़ा टेढ़ा और गर्म स्वभाव का है. हालांकि, पिछले 5-6 साल में काफी शांत था. हो सकता है कि नशे में उसने ऐसा काम किया हो.”

दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता Wednesday को साप्ताहिक ‘जन सुनवाई’ कर रही थी. इस दौरान राजेश ने उन पर हमला किया.

जानकारी के मुताबिक, “हमलावर ने Chief Minister पर हमला करने से पहले उन्हें कुछ कागज दिए और एक अदालती मामले का हवाला दिया. इसके बाद उसने Chief Minister पर हमला कर दिया.”

राजेश को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है. उसे सिविल लाइंस थाना ले जाया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में गुजरात पुलिस से संपर्क किया है. मामले की जांच दिल्ली पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में की जाएगी.

सूत्रों ने को बताया कि साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान राजेश अचानक बाहर आया और Chief Minister पर एक भारी वस्तु फेंक दी. हमले के बाद Chief Minister रेखा गुप्ता जमीन पर गिर पड़ीं.

दिल्ली सीएम पर हुए हमले को उनकी सुरक्षा में एक बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है. घटना के बाद, Chief Minister आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पीएके/एएस