निवेश के लिए भारत जापानी कंपनियों का पसंदीदा स्थान बन चुका है : सिबी जॉर्ज

टोक्यो, 20 अगस्त . जापान में India के राजदूत सिबी जॉर्ज ने कहा है कि India और जापान एक समान सोच वाले देश हैं. इसलिए दोनों देशों के बीच का संबंध सहज है. समय के साथ दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे.

के साथ विशेष बातचीत में सिबी जॉर्ज ने कहा, “India और जापान के बीच 2014 के बाद से Political, आर्थिक, तकनीक, विज्ञान आदि क्षेत्रों में लगातार साझेदारी मजबूत हुई है. हम इन सभी क्षेत्रों में अपनी साझेदारी को और मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं. India और जापान समान सोच वाले देश हैं. हमारा संबंध सहज है और इसकी कोई सीमा नहीं है. हम जापान के साथ अपने संबंध को सिर्फ टोक्यो तक ही सीमित नहीं रखना चाहते. जापान सिर्फ टोक्यो नहीं है. हम इस देश के अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पहुंच बढ़ाने और परस्पर संबंध को मजबूत करने की दिशा में मजबूत प्रयास कर रहे हैं. जापान भी ऐसा करने की कोशिश कर रहा है.”

उन्होंने कहा, “India में 1,500 जापानी कंपनियां हैं, जिनमें से प्रत्येक एक सफलता की कहानी प्रस्तुत करती है. जेट्रो और जेपीईसी के हालिया सर्वेक्षणों से पता चलता है कि जापानी कंपनियां India को विस्तार के लिए अपना सबसे पसंदीदा गंतव्य मानती हैं.”

सिबी जॉर्ज ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में India ने वैश्विक कूटनीति में अहम भूमिका निभाई है. 2023 में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन इसका सबसे बड़ा उदाहरण था. यह भारतीय कूटनीति के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता थी. इस सम्मेलन के माध्यम से दुनिया ने नए India को देखा. दुनिया तब बदले हुए India को देखकर आश्चर्य रह गई थी. उसी समय, जापान जी7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा था. इस दौरान दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग और समन्वय देखने को मिला था. हिरोशिमा शिखर सम्मेलन के लिए Prime Minister Narendra Modi की जापान यात्रा उल्लेखनीय थी. उस यात्रा के दौरान, हमने हिरोशिमा शांति पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया, जो अब हिरोशिमा में India की उपस्थिति का प्रतीक बन गई है.”

पीएके/एएस