सीएसडीएस के डाटा मुद्दे पर पवन खेड़ा का तंज, कहा- भाजपा की हताशा की स्थिति दुखद

New Delhi, 20 अगस्‍त . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते रहे हैं. इसी बीच लोकनीति-सीएसडीएस के संजय कुमार के Maharashtra चुनाव डाटा वाले पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया. सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप लगा रहे हैं.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने social media प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट के जरिए भाजपा पर निशाना साधा.

उन्‍होंने पोस्‍ट में कहा कि भाजपा की हताशा की स्थिति लगभग दुखद है. उन्होंने आधा दिन सीएसडीएस के डाटा मुद्दे को तोड़-मरोड़कर राहुल गांधी द्वारा उजागर की गई वोट चोरी को कमजोर करने के लिए दुष्प्रचार में बिताया और बाकी आधा दिन केसी वेणुगोपाल के पत्र और हस्ताक्षर की जालसाजी करने में बिताया.

बता दें कि सीएसडीएस के प्रो. संजय कुमार ने Maharashtra के आंकड़े दिखाते हुए एक पोस्ट किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया है. अपने पोस्ट और डाटा के लिए उन्होंने माफी मांगी है.

चुनावी विश्लेषक संजय कुमार ने माना है कि 2024 के Lok Sabha और विधानसभा चुनावों के आंकड़ों की तुलना करते समय गलती हुई. बता दें कि इन्हीं के आंकड़ों का हवाला देकर विपक्ष ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाया था.

प्रोफेसर संजय कुमार ने social media प्‍लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा कि Maharashtra चुनावों के संबंध में पोस्ट किए गए ट्वीट के लिए मैं तहे दिल से माफी चाहता हूं. 2024 के Lok Sabha और 2024 के विधानसभा चुनावों के आंकड़ों की तुलना करते समय त्रुटि हुई. पंक्ति में दिए गए आंकड़ों को हमारी डेटा टीम ने गलत पढ़ा था. पोस्‍ट को अब हटा दिया गया है. मेरा किसी भी प्रकार की गलत सूचना फैलाने का कोई इरादा नहीं था.

एएसएच/डीएससी