पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाकर तमिलनाडु को दी प्राथमिकता : एच. राजा

शिवगंगा, 19 अगस्त . तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के भाजपा जिला सचिव राज प्रदीप पर उनके घर में घुसकर एक गिरोह ने हमला किया. उनका इलाज शिवगंगा के Governmentी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता एच. राजा ने Tuesday को उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

राज प्रदीप से मुलाकात के बाद तमिलनाडु भाजपा इकाई के वरिष्ठ नेता एच. राजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी.

उन्होंने कहा की Prime Minister Narendra Modi ने हमेशा तमिलनाडु के लोगों के प्रति स्नेह और सम्मान दिखाया है. किसी भी अन्य Prime Minister ने तमिलनाडु का इतनी बार दौरा नहीं किया है या राज्य के लिए इतना कुछ नहीं किया है, जितना पीएम मोदी ने दिया है. केंद्र Government प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है.

एच. राजा ने कहा कि Prime Minister मोदी हमेशा से तमिलनाडु के लोगों के प्रति संवेदनशील रहे हैं. वे जहां भी जाते हैं, चाहे संयुक्त राष्ट्र परिषद में हों या किसी विदेशी देश में, वे हमारी मातृभाषा तमिल की बहुत प्रशंसा करते हैं. उन्होंने Maharashtra के वर्तमान Governor सीपी राधाकृष्णन को उपPresident पद का उम्मीदवार बनाकर तमिलनाडु को प्राथमिकता दी है.

एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उपPresident उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारी धरती से कोई उपPresident पद के लिए चुनाव लड़ रहा है. इसलिए मैं प्रदेश के Chief Minister एमके स्टालिन से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार और Maharashtra के Governor सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का आग्रह करता हूं.

उन्होंने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि वह यह चुनाव भारी अंतर से जीते. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जो उपPresident चुनाव के समन्वयक हैं, वो दलगत राजनीति से परे हर पार्टी से सीधे संपर्क कर रहे हैं और सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांग रहे हैं.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तमिलनाडु दौरे पर उन्होंने कहा, “वह बूथ समितियों से लेकर सभी स्तरों पर भाजपा को मज़बूत करने आ रहे हैं. पांच संसदीय क्षेत्रों के बूथ समिति सदस्यों के साथ एक विशाल बैठक होने वाली है. आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी पार्टी की तैयारी पूरी है और भाजपा प्रदेश की राजनीति में नया इतिहास रचने जा रही है. मौजूदा Government से असंतुष्ट और नाराज लोग भाजपा को एक विकल्प के तौर पर देख रहे है.

राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि वो मानसिक तनाव में हैं. देश की जनता उन्हें खारिज कर चुकी है, ऐसे में वो खोई हुई Political जमीन को वापस पाना चाहते है लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी.

वहीं Union Minister एल. मुरुगन ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि डीएमके के कई सदस्य जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे. एल. मुरुगन के दावे पर एच. राजा ने कहा, “मैंने अभी तक Union Minister से इस बारे में बात नहीं की है. मैं उनसे इस बारे में बात करूंगा फिर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया दूंगा.”

Actor विजय के Political सम्मेलन पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, “विजय एक Actor हैं; वह अभिनय करने और पैसा कमाने के लिए यहां हैं. तमिलनाडु के लोग सतर्क और जागरूक हैं, उन्हें पता है किस दल को सत्ता की बागडोर सौंपनी है.”

एकेएस/जीकेटी