श्रीनगर, 19 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने Tuesday को श्रीनगर के एसकेआईसीसी में आयोजित एक दिवसीय शैक्षिक स्टेकहोल्डर्स सम्मेलन को संबोधित किया. यह सम्मेलन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर केंद्रित था.
Chief Minister अब्दुल्ला ने इस मौके पर कहा कि Government एक मजबूत, समावेशी और भविष्य के लिए तैयार शिक्षा प्रणाली बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने का एक बड़ा कदम है और इसका उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक, आधुनिक और सर्वांगीण शिक्षा देना है.
social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सीएमओ ने लिखा, “Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने Tuesday को श्रीनगर के एसकेआईसीसी में एनईपी-2020 पर एक दिवसीय शैक्षिक हितधारक सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने एक मजबूत, समावेशी और भविष्य के लिए तैयार शिक्षा प्रणाली के निर्माण के लिए Government की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की.”
शैक्षिक स्टेकहोल्डर्स सम्मेलन एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें शिक्षा प्रणाली से जुड़े विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाया जाता है ताकि वे शिक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर सकें, विचारों का आदान-प्रदान कर सकें और शिक्षा में सुधार के लिए मिलकर काम कर सकें.
वहीं, श्रीनगर की मशहूर डल झील पहली बार खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की मेजबानी करेगी. इस फेस्टिवल का आयोजन 21 से 23 अगस्त 2025 तक होगा. ऐसा पहली बार होगा, जब कश्मीर की खूबसूरत झील राष्ट्रीय खेल के केंद्र में बदल जाएगी.
देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 400 से अधिक एथलीट वाटर स्कीइंग, ड्रैगन बोट रेस और शिकारा स्प्रिंट जैसे रोमांचक प्रदर्शन कार्यक्रमों सहित रोइंग, कैनोइंग और कयाकिंग जैसी तीन पदक स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे.
यह फेस्टिवल खेल उत्कृष्टता को कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत के साथ जोड़कर एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा.
–
वीकेयू/एबीएम