New Delhi, 19 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने Odisha में 6-लेन की एक्सेस-कंट्रोल्ड कैपिटल रीजन रिंग रोड (भुवनेश्वर बाईपास – 110.875 किमी) के निर्माण को मंजूरी दी है. इस परियोजना को 8,307.74 करोड़ रुपए की लागत से हाइब्रिड एन्युइटी मोड (एचएएम) का उपयोग करके विकसित किया जाएगा.
पीएम मोदी ने कैबिनेट के इस फैसले पर खुशी जताते हुए, इसे ऐतिहासिक कदम करार दिया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “Odisha के लोगों विशेषकर भुवनेश्वर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को आज कैबिनेट द्वारा एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना को मंजूरी दिए जाने पर बधाई. इससे भीड़भाड़ कम होगी और लोगों के जीवन में सुगमता बढ़ेगी.”
वहीं एक अन्य फैसले में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Rajasthan के कोटा-बूंदी में एक नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1507 करोड़ रुपए है.
पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले को अभूतपूर्व बताते हुए पर्यटन को बढ़ावा मिलने का भरोसा जताया है. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, “Rajasthan के मेरे परिवारजनों को नए एयरपोर्ट की बहुत-बहुत बधाई. हमारी Government ने कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित करने को मंजूरी दी है. इससे देशभर से यहां आने-जाने वालों का हवाई सफर और सुगम होगा, साथ ही पर्यटन एवं रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.”
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Tuesday को Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई. Union Minister अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह हवाई अड्डा कोटा-बूंदी क्षेत्र में हवाई संपर्क को बेहतर करेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा.
Rajasthan Government ने ए-321 श्रेणी के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित करने के उद्देश्य से एएआई को 440.06 हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर की है.
Government के मुताबिक, शैक्षिक और औद्योगिक क्षेत्रों की प्रमुखता के कारण कोटा में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अनुमानित यातायात वृद्धि का समाधान करना है.
–
एकेएस/जीकेटी